VIDEO: 37 साल में गब्बर की ऐसी फुर्ती, हवा में छलांग लगाकर Shikhar Dhawan ने ऐसे लपका David Warner का कैच

Shikhar Dhawan Catch: दिल्ली ने पावरप्ले के छह ओवर में बिना किसी नुकसान के 61 रन बनाये. यह दूसरी बार था जब दिल्ली ने पावरप्ले में विकेट नहीं गंवाया.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan Catch: बुधवार को धर्मशाला में आईपीएल 2023 के खेल में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स(DC) ने शानदार खेल दिखाया. डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ ने टीम को (David Warner and Prithvi Shaw) शानदार शुरुआत दिलाई. उसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रिले रोसौव (Rilee Rossouw 1st IPL Half Century) ने अपना पहला आईपीएल अर्धशतक जमाया अपने बल्लेबाज़ी के दौरान रोसौव ने मात्र 37 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली.

प्लेऑफ (IPL 2023 Playoff) की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार शुरुआत की और पृथ्वी शॉ ने करीब एक महीने बाद वापसी करते हुए 54 रन बनाए. शॉ, जिन्होंने 20 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इस सीज़न के आईपीएल में अपनी आखिरी उपस्थिति दर्ज की थी, 35 गेंदों में 50 रन बनाकर फॉर्म में लौटे, डेविड वार्नर ने भी 31 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली  

शॉ ने अपनी 38 गेंदों की पारी (7x4, 1x6) में रबाडा की गेंद पर प्रहार किया, क्योंकि उन्होंने अपने कप्तान डेविड वार्नर (31 गेद से 46; 5x4, 2x6) के साथ सीजन की अपनी सर्वश्रेष्ठ शुरुआत की. वॉर्नर तब आउट हुए जब सैम कुर्रन की गेंद पर धवन (Shikhar Dhawan take catch of david warner) ने उनका शानदार कैच लपका. धवन कवर से दौड़ते हुए आए और शानदार कैच लेने के लिए डाइव लगाई.

दिल्ली ने पावरप्ले के छह ओवर में बिना किसी नुकसान के 61 रन बनाये. यह दूसरी बार था जब दिल्ली ने पावरप्ले में विकेट नहीं गंवाया. वॉर्नर ने कुरेन को लगातार चौके लगाये और इसके बाद रबाडा की गेंदों की धुनाई की. उन्होंने रबाडा को तीन गेंद के भीतर दो छक्के लगाकर उस ओवर में 17 रन निकाले. वॉर्नर और शॉ ने पांच ओवर में ही दिल्ली के 50 रन पूरे कर दिये.

Advertisement

टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाली पंजाब ने वॉर्नर को 39 के स्कोर पर जीवनदान भी दिया जब राहुल चाहर ने उनका कैच छोड़ा. शिखर धवन ने बेहतरीन कैच लेकर वॉर्नर को रवाना किया लेकिन तब तक वह बड़े स्कोर की नींव रख चुके थे.

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: 37 साल में गब्बर की ऐसी फुर्ती, हवा में छलांग लगाकर Shikhar Dhawan ने ऐसे लपका David Warner का कैच
* PBKS vs DC: Shikhar Dhawan का छलका दर्द, अपने इस फैसले पर जताया अफ़सोस, बताई हार की वजह

MI vs LSG: जीत के बाद Mohsin Khan ने बताया, अपने करियर का सबसे डरावना एहसास

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gujarat के Kutch Toll Plaza पर गुंडागर्दी! टोल मांगने पर शख्स ने कर्मचारी को पीटा, की जमकर तोड़फोड़