Champions Trophy 2025: 'इस बार समीकरण...', भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में कौन सी टीम जीतेगी? शिखर धवन की भविष्यवाणी

India vs Pakistan match in Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
India vs Pakistan in Champions Trophy 2025:

Shikhar Dhawan predicts the potential winner of IND vs PAK Match: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में 23 फरवरी को महामुकाबला खेला जाएगा. इस मैच का फैन्स बेसर्ब्री से इंतजार कर रहे  हैं. वहीं, अब भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने रिएक्ट किया है. धवन ने भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) में से किस टीम की जीत होगी. इसको लेकर भविष्यावणी की है. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात करते हुए धवन ने भारत-पाक मैच को लेकर अपनी राय दी है. धवन ने भारत और पाकिस्तान के मैच को दुनिया का सबसे स्पेशल मैच करार दिया है. 

 पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता हमेशा खास होती है.  इन मैचों में एक अनोखी ऊर्जा होती है ,इतनी ऊर्जा, इतनी भावनाएं - यह किसी और की तरह की प्रतिद्वंद्विता नहीं है.  भारत का प्रतिनिधित्व करना और पाकिस्तान के खिलाफ खेलना एक सम्मान की बात है, और मैदान पर ऐसा माहौल होता है जिसे  मैंने पहले कभी अनुभव नहीं किया था.  प्रतिद्वंद्विता के कारण मैच का हर एक पल बड़ा लगता है, और यह उन मैचों में से एक है जिसका हर खिलाड़ी बड़े उत्साह के साथ इंतजार करता है.  मुझे यकीन है कि भारत शानदार प्रदर्शन करेगा और पाकिस्तान के खिलाफ फिर से जीत हासिल करेगा."

चैंपियंस ट्रॉफी के स्टार रहे हैं धवन (Shikhar Dhawan record in Champions Trophy)
एमएस धोनी की अगुआई में भारत ने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था जिसमें धवन ने अहम भूमिका निभाई थी. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने पांच मैचों में 90.75 की शानदार औसत, दो शतक और एक अर्धशतक के साथ 363 रन बनाए थे और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने में कामयाबी पाई थी. 

ICC टूर्नामेंट में भारत vs पाकिस्तान (Head-to-Head: India vs Pakistan in ICC tournaments)

भारत ने ऐतिहासिक रूप से ICC विश्व कप में पाकिस्तान पर दबदबा बनाया है, ODI विश्व कप (8-0) में 100% जीत का रिकॉर्ड बनाए रखा है और T20 विश्व कप में अपने आठ मुकाबलों में से सात में भारत को जीत हासिल की है, पाकिस्तान की एकमात्र जीत 2021 में टी20 वर्ल्ड कप दुबई में आई थी.

Advertisement

वैसे, चैंपियंस ट्रॉफी में एक अलग कहानी है. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच अबतक कुल 5 मैच खेले गए हैं जिसमें पाकिस्तान को तीन मैचों में जीत और भारत को केवल दो मैचों में जीत मिली है. साल 2004 और 2009 में, पाकिस्तान ने ग्रुप-स्टेज के मुकाबलों में जीत हासिल की थी, वहीं, भारत ने 2013 और 2017 में प्रभावशाली जीत हासिल किया था, इसके बाद फिर फाइनल में भारत को पाकिस्तान ने हरा दिया था. (Head-to-Head IND vs PAK In Champions Trophy)
 

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल (ICC Men's Champions Trophy 2025 Fixtures, Schedule)

तारीख मैचग्रुप/स्टेजसमयवेन्यू
19 फरवरी, बुधवारपाकिस्तान vs न्यूजीलैंडग्रुपAदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरी, गुरूवारभारत vs बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
21 फरवरी, शुक्रवारअफ़ग़ानिस्तान vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
22 फरवरी, शनिवारऑस्ट्रेलिया vs  इंग्लैंडग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
23 फरवरी, रविवारभारत vs पाकिस्तानग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
24 फरवरी, सोमवारबांग्लादेश vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
25 फरवरी, मंगलवारऑस्ट्रेलिया vs  साउथ अफ़्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
26 फरवरी, बुधवारअफगानिस्तान vs  इंग्लैंड    ग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
27 फरवरी, गुरूवारपाकिस्तान vs  बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
28 फरवरी, शुक्रवारऑस्ट्रेलिया vs  अफगानिस्तानग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
1 मार्च, शनिवारइंग्लैंड vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
2 मार्च, रविवार         भारत vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
4 मार्च, मंगलवारसेमीफाइनल 1दोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
5 मार्च, बुधवार    सेमीफाइनल 2दोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
9 मार्च, रविवारफाइनलदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर/दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

Featured Video Of The Day
Gwalior Girl in Under 19 World Cup: हैरान कर देगी ग्वालियर की वैष्णवी की कहानी, जिसने रच दिया इतिहास