''आप जैसे खुद्दार इंसान को धोखा कैसे मिल गया'', किसके इलाज की बात कर रहे हैं शिखर धवन? VIDEO

Shikhar Dhawan Latest Video: शिखर धवन के इस वीडियो पर उनके चाहने वाले अपना खूब विचार साझा कर रहे हैं. s_sharma264 नाम के फैन ने लिखा है, ''आप तो वह हकीम हो, जो अपने बल्ले से गेंदबाजों का इलाज करते थे.''

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan Latest Video: हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. इस वीडियो में उन्हें शेरो शायरी करते हुए देखा जा सकता है. स्टार बल्लेबाज ने इस वीडियो को साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, ''सबका इलाज करते हैं हम!''

वहीं साझा किए गए वीडियो में 38 वर्षीय दिग्गज बल्लेबाज को कहते हुए सुना जा सकता है, ''हमसे ताल्लुक रखोगे तो तबियत ठीक रहेगी. हम वो हकीम हैं जो लफ्जों से इलाज करते हैं.''

फैंस के आ रहे हैं जबर्दस्त रिएक्शन

शिखर धवन के इस वीडियो पर उनके चाहने वाले अपना खूब विचार साझा कर रहे हैं. s_sharma264 नाम के फैन ने लिखा है, ''आप तो वह हकीम हो, जो अपने बल्ले से गेंदबाजों का इलाज करते थे.''

vinaygupta2376 नाम के क्रिकेट प्रेमी ने लिखा है, ''पता नहीं आप जैसे खुद्दार इंसान को धोखा कैसे मिल गया.'' nl_rahul143  नाम के चाहने वाले ने लिखा है, ''गब्बर ऐसे नाम थोड़ी पड़ा है.''

अब लीजेंड्स लीग क्रिकेटमें दिखेगा धवन का जलवा 

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का बाद शिखर धवन का अब लीजेंड्स लीग क्रिकेट में जलवा बिखरते हुए नजर आएंगे. यहां उन्हें गुजरात की टीम ने अपने बेड़े में जोड़ा है. आगामी सीजन में धवन इस टीम की अगुवाई भी करेंगे. 

Advertisement

कैसा रहा धवन का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर?

बात करें धवन के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो वह भारतीय टीम के लिए कुल 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. 

इस दौरान उनके बल्ले से 58 टेस्ट पारियों में 40.61 की औसत से 2315, वनडे की 164 पारियों में 44.11 की औसत से 6793 और टी20 की 66 पारियों में 27.92 की औसत से 1759 रन निकले. धवन के नाम इंटरनेशनल लेवल पर कुल 24 शतक और 55 अर्धशतक दर्ज हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- कैसे शुरू हुआ ईरानी कप? कौन सी टीम कितनी बार बनी है चैंपियन, सभी सवालों का जवाब आज जान लीजिए
 

Featured Video Of The Day
Delhi: Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी | AAP
Topics mentioned in this article