''चीन, टपाक, डम डम'', शिखर धवन के 'टकले' को 'तबला' समझकर युवराज सिंह ने खूब बजाया, VIDEO

Shikhar Dhawan and Yuvraj Singh Instagram Video: शिखर धवन और युवराज सिंह का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो युवराज, धवन का के 'सिर' पर तबला बजाते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shikhar Dhawan and Yuvraj Singh

Shikhar Dhawan and Yuvraj Singh Instagram Video: भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपने मस्तमौला मिजाज के लिए जगजाहिर हैं. आए दिन अपने चाहने वालों के लिए वो हास्यास्पद वीडियो बनाते रहते हैं. ऐसा ही एक दिल को गुदगुदा देने वाला वीडियो उन्होंने पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह के साथ बनाया है. इस वीडियो में धवन और युवराज सिंह एक कमरे में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच देखा जा सकता है कि धवन युवराज के पैरों पर सिर रखकर आराम से सोए हुए हैं. इस बीच युवराज को मजाक सूझता है और वह धवन के 'टकले' पर अपने हाथों से 'तबले' का धुन निकालने लगते हैं. इस बीच वह मुंह से तबले की आवाज की तरह से कुछ धुन भी निकालते हैं. उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, ''चीन टपाक डम डम.''

शिखर धवन और युवराज सिंह के इस वीडियो को क्रिकेट फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. यही नहीं इस वीडियो पर कमेंट कर वह अपना विचार भी साझा कर रहे हैं. एक फैंस ने अपनी दिल की भावना साझा करते हुए लिखा है, ''आपको क्रिकेटर नहीं कमेंटेटर होना चाहिए था.'' वहीं दूसरे फैन ने लिखा है, ''अरे पाजी आप भी शुरू हो गए.'' एक अन्य फैंस ने लिखा है, ''आप दोनों क्रिकेट में वापस आके टीमों का चीन टपाक डम डम कर दो.''

Advertisement

युवराज इंटरनेशनल क्रिकेट से ले चुके हैं संन्यास 

बता दें युवराज सिंह तो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. मगर धवन अब भी एक्टिव हैं, लेकिन उन्हें वापसी का मौका नहीं मिल रहा है. इसके पीछे की वजह से उनकी बढ़ती उम्र है. धवन की मौजूदा उम्र 38 साल है. चयनकर्ताओं की योजना है कि युवा खिलाड़ी सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी में परिपक्कव हो जाएं. इसी नियम के तहत उन्हें लगातार टीम से इग्नोर किया जा रहा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- ''हार के गुनहगार'', इन 3 वजहों से हार गई टीम इंडिया, नहीं तो वनडे सीरीज पर होता हमारा कब्जा
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Politics: Akhilesh Yadav को Rajiv Gandhi वाली लाईन से बचना था! | Party Politics | Iqra Hasan
Topics mentioned in this article