IPL 2025: चोटिल मोहसिन खान की जगह LSG में होने जा रही है इस खिलाड़ी की एंट्री!

Shardul Thakur Set To Replace Mohsin Khan At Lucknow Super Giants: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चोटिल मोहसिन खान की जगह लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम शार्दुल ठाकुर को अपने बेड़े में शामिल करने के लिए तैयार है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mohsin Khan

Shardul Thakur Set To Replace Mohsin Khan At Lucknow Super Giants: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के आगाज से कुछ घंटे पूर्व क्रिकेट के गलियारों से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि नीलामी के दौरान अनसोल्ड रहने वाले भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को अपनी नई टीम मिल गई है. आईपीएल के 18वें सीजन में वह किसी और नहीं बल्कि लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से शिरकत करते हुए नजर आ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रेंचाइजी ने उन्हें चोटिल तेज गेंदबाज मोहसिन खान की जगह अपने बेड़े में शामिल किया है. 

आईपीएल 2024 में कुछ खास नहीं था ठाकुर का प्रदर्शन 

आईपीएल के पिछले सीजन में शार्दुल ठाकुर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे. इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. टीम के लिए उन्होंने कुल नौ मुकाबलों में हिस्सा लिया था. इस बीच 61.80 की बेहद खराब औसत से महज पांच विकेट ही चटकाए पाए थे. वहीं बल्लेबाजी के दौरान भी उनका प्रदर्शन बेहद औसत दर्जे का रहा था. 

Advertisement

ठाकुर का आईपीएल करियर 

बात करें शार्दुल ठाकुर के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की प्रतिष्ठित लीग में अबतक कुल 95 मैच खेले हैं. इस बीच उनको 92 पारियों में 30.52 की औसत से 94 सफलता हाथ लगी है. वहीं बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने इतने ही मुकाबलों की 37 पारियों में 12.28 की औसत से 307 रन बनाए हैं. 

Advertisement

आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 

रिटेन किए गए खिलाड़ी - निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान और आयुष बडोनी. 

नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी - ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, एडेन माक्ररम, मिचेल मार्श, आवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ (आरटीएम), प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी और मैथ्यू ब्रीट्जके.

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: मोहम्मद रिजवान जिस खिलाड़ी को लगातार कर रहे हैं नजरअंदाज, उसी ने किया बोल्ड

Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: ट्रंप की रूसी तेल पर 50% टैरिफ धमकी, भारत पर क्या होगा असर? | NDTV India
Topics mentioned in this article