IPL Auction Unsold Player: शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL 2022 Mega Auction) में किसी ने नहीं खरीदा, शाकिब के आईपीएल ऑक्शन में न बिकने से फैन्स हैरान हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि यह ऑलराउंडर इंटरनेशनल लेवल पर लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहा है. गेंदबाजी हो या फिल बल्लेबाजी, हर डिपार्टमेंट में इस खिलाड़ी ने शानदार परफॉर्मेंस किया है. ऐसे में शाकिब का ऑक्शन में न बिकना यकीनन फैन्स को हैरान कर रहा है. शाकिब के ऑक्शन में न खरीदे जाने के बाद उनकी वाइफ उम्मी अल हसन (Umeey Al Hasan) ने रिएक्ट किया है और फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर इसके पीछे की वजह बताई है. वाइफ उम्मी ने एक लंबा पोस्ट लिखकर फैन्स को शाकिब के आईपीएल ऑक्शन में न चुने जाने को लेकर अपनी बात बताई है.
फेसबुक पोस्ट कर उम्मी ने लिखा, 'इससे पहले कि आप जरूरत से ज्यादा उत्साहित हों, इससे पहले आप सभी को बता दूं कि ऑक्शन से पहले कई फ्रेंचाइजी ने सीधा संपर्क कर पूछा था कि वह पूरे सीजन के लिए उपलब्ध हैं या नहीं. लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हो सका, क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज होनी है. यही वजह है कि उन्हें किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा.'
वाइफ उम्मी ने आगे लिखा, ऑक्शन में न खरीदे जाना कोई बड़ी बात नहीं है, यह अंत नहीं है, हमेशा अगला साल होता है. चुने जाने के लिए उसे SL सीरीज को छोड़ना पड़ता, इसलिए यदि उसे चुना जाता तो क्या आप ऐसा ही कहते? कि आपदेश को न चुनकर बाहर खेल रहे हैं, आपकी उत्तेजना पर पानी डालने के लिए क्षमा करें!'
बता दें कि आईपीएल में शाकिब ने 71 मैचों की 52 पारियों में 124.49 की स्ट्राइक रेट से कुल 793 रन बनाए हैं और साथ ही 63 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा ओवरऑल शाकिब ने टी-20 क्रिकेट में कुल 413 विकेट लिए हैं और 5851 रन बनाए हैं. वनडे में शाकिब ने 6600 रन और 277 विकेट लिए हैं. टेस्ट में भी बांग्लादेश के ऑलराउंडर ने अपने सिक्का जमाया है. इस ऑलराउंडर ने 59 टेस्ट मैचों में कुल 215 विकेट लिए हैं और साथ ही 4029 रन बनाए हैं.
जीत के आगे खत्म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्कूल.