BAN vs AFG: शाकिब अल हसन का ऐतिहासिक कमाल, T20I में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Bangladesh vs Afghanistan, 1st T20I: अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी-20 में बांग्लादेश को 61 रन से जीत मिली. गेंदबाज नसुम अहमद को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
शाकिब अल हसन का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Bangladesh vs Afghanistan, 1st T20I: अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी-20 में बांग्लादेश को 61 रन से जीत मिली. गेंदबाज नसुम अहमद को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है. अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए. जिसके कारण अफगानिस्तान की टीम केवल 94 रन पर ऑलआउट हो गई. इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 8 विकेट पर 155 रन बनाए थे जिसमें लिटन दास ने 60 रन बनाए औऱ अफिफ हुसैन ने 24 गेंद पर 25 रन बनाए. पहले टी-20 में राशिद खान अपनी गेंदबाजी से कमाल नहीं दिखा पाए और केवल 1 ही विकेट अपने खाते में डाल पाए. दूसरी ओर बांग्लादेश के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी कर अफगानिस्तान को केवल 94 रनों पर ऑलआउट कर दिया. 

इन श्रीलंकाई गेंदबाजों से बच गए कोहली तो बन सकता है 'ऐतिहासिक शतक', जानिए कैसे लकी साबित होगा मोहाली

बांग्लादेश की ओर से 4 विकेट नसुम अहमद ने चटकाए थे तो वहीं, 3 विकेट शोरफुल इस्लाम ने भी चटकाए. इसके अलावा शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने 2 विकेट अपने नाम किए. पहले टी-20 में शाकिब ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. शाकिब अब टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं. ऐसा कर शाकिब ने शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.  बांग्लादेश ऑलराउंडर ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में अबतक 832 गेंद ऐसी फेंकी है जिसपर बल्लेबाज रन नहीं बना सका है. 

Advertisement
Advertisement

इसके पहले अफरीदी के नाम यह रिकॉर्ड था. अफरीदी ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 830 डॉट बॉल फेंकी थी. वहीं, न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने अबतक 791 डॉट बॉल टी-20 इंटरनेशनल में की है. श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के नाम 713 डॉट बॉल फेंकने का रिकॉर्ड है. इसके साथ-साथ अफगानिस्तान के ही मोहम्मद नबी ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 627 डॉट बॉल की है. 

Advertisement

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9 साल बाद श्रीसंत ने लिया विकेट, फिर हुए इमोशनल, लेटकर पिच को किया 'प्रणाम'- Video

Advertisement

शाकिब नहीं खेलेंगे आईपीएल 
बता दें कि शाकिब इस सीजन आईपीएल नहीं खेलेंगे, आईपीएल ऑक्शन में शाकिब को किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. बाद में शाकिब की वाइफ ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर बताया था कि उनसे ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों ने संपर्क किया था. लेकिन आईपीएल के दौरान बांग्लादेश की श्रीलंका के साथ सीरीज भी है, जिसके कारण वो आईपीएल टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे. इसी कारण उनका आईपीएल (IPL) खेलना मुश्किल था. 

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

Featured Video Of The Day
North East Bankers Conclave में Amit Shah ने कहा - 10 साल में नॉर्थ ईस्ट में 71% अपराध कम हुआ है