Asia CUP 2023: "पूरे दमखम के साथ..." श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत के बाद शाकिब अल हसन का बड़ा ऐलान

Asia Cup 2023; Shakib Al Hasan: बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नजमुल हसन शंटो (104) और मेहदी हसन मिराज (112) के शतकों की मदद से पांच विकेट पर 334 रन बनाए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Shakib Al Hasan on Win over Sri Lanka

Shakib Al Hasan After Win; Asia Cup 2023: ग्रुप बी में दूसरा मैच 3 सितंबर को अफगानिस्तान और बांगलादेश के बीच खेला गया जिसमें बांग्लादेश ने वो अफगानिस्तान को 89 रनों से हराकर सुपर फोर की उम्मीदों को बरकरार रखा है. जीत के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने रविवार को कहा कि उनके खिलाड़ियों और खासकर तेज गेंदबाजों ने यहां एशिया कप में अफगानिस्तान पर 89 रन की जीत में अपने योजनाओं को अच्छी तरह से भुनाया. बांग्लादेश (BAN vs SL) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नजमुल हसन शंटो (104) (Najmul Hossain Shanto Century vs Sri Lanka) और मेहदी हसन मिराज (112) (Mehidy Hasan Miraz Century) के शतकों की मदद से पांच विकेट पर 334 रन बनाने के बाद अफगानिस्तान को 44.3 ओवर में 245 रन पर आउट कर बड़ी जीत हासिल की.

शाकिब (Shakib Al Hasan Press Conference) ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ हमने अपनी योजनाओं को वास्तव में अच्छी तरह से क्रियान्वित किया. तेज गेंदबाजों ने पूरे दमखम के साथ गेंदबाजी की. यह गेंदबाजी करने के लिए आसान विकेट नहीं था.'' उन्होंने कहा, ‘‘ उनकी टीम ने हर क्षेत्र में अच्छा खेल दिखाया.'' इस जीत के साथ बांग्लादेश सुपर फोर चरण (Asia Cup Points Table) की दौड़ में बना हुआ है.

Advertisement

मिराज से पारी का आगाज करने के बारे में पूछे जाने पर शाकिब (Shakib on Miraz Century vs SL) ने कहा, ‘‘उसे शीर्ष क्रम में मौका मिला और उसने खुद को साबित किया, हम हमेशा से जानते थे कि उसके पास क्षमता है.'' अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी (Hashmatullah Shahidi After Lose vs Bangladesh)  ने कहा कि उन्हें लगा कि 335 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘आउटफील्ड तेज थी और लक्ष्य हासिल किया जा सकता था, लेकिन हमने लगातार विकेट गवांये. उनके गेंदबाज़ शुरुआत में अच्छे थे और हमारा रन रेट वास्तव में कम था, इसलिए हम जीत नहीं सके.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘ टीम को सभी विभागों में सुधार करने की जरूरत है. आज हमारी गेंदबाजी उतनी अच्छी नहीं थी, न ही हमारा क्षेत्ररक्षण अच्छा था.'' मैन ऑफ द मैच मिराज ने कहा, ‘‘यह पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार थी. गेंद आसानी से आ रही थी इसलिए मैंने बस सीधा शॉट खेलने पर ध्यान दिया. मेरी और शंटो की साझेदारी बहुत अच्छी रही.

Advertisement

यह भी पढ़ें:

Asia Cup 2023: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराकर पॉइंट्स टेबल में किया बड़ा उलटफेर, देखें अपडेट Points Table

अफरीदी ने रोहित शर्मा को आउट करने के लिए बनाया था प्लान, ऐसे जाल में फंस गए हिट मैन, Video

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor पर India Air Force का बड़ा बयान, कहा- ऑपरेशन अभी जारी है | India-Pakistan Tension
Topics mentioned in this article