वेस्टइंडीज के शाई होप ने विवियन रिचर्ड्स और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़कर मचाई सनसनी, ODI में रचा इतिहास

Shai Hope record: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में शाई होप ने धमाका किया और 109 रन की पारी 83 गेंद पर जमाने में सफल रहे. होप ने अपनी विस्फोटक पारी में 4 चौके और 7 शतक लगाने में सफल रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Shai Hope ने रचा इतिहास

Shai Hope record: वेस्टइंडीज (WI vs ENG 1st ODI) के शाई होप (Shai Hope) ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में शाई होप ने अपने वनडे करियर का 16वां शतक जमाया. शाई की पारी के दम पर वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड को हराने में सफल हो गई . बता दें कि Shai Hope ने 83 गेंद पर 109 रनों  की नाबाद पारी खेली और इंग्लैंड के द्वारा दिए गए 326 रनों के टारगेट को हासिल कर लिया. शाई होप ने शतक जमाकर एक इतिहास भी रच दिया. शाई होप वनडे में पारियों के हिसाब से सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं, ऐसा कर शाई होप ने विराट कोहली और विवियन रिचर्ड्स (Kohli or Viv Richards) की बराबरी कर ली है. कोहली और विवियन रिचर्ड्स ने 114 वनडे पारियों में 5000 रन करियर में पूरे किए थे. वहीं अब शाई होप ने भी 5000 वनडे रन अपने करियर में 114वें पारी में पूरा किया. 

यह भी पढ़ें: ''हम सीरीज से ये 2 चीजें हासिल करना चाहते थे, हम सफल रहे', सूर्यकुमार ने किया बड़ी बातों का जिक्र

Advertisement

मैचों के हिसाब से शाई होप आगे

हालांकि मैच खेलने के हिसाब से शाई होप दोनों बल्लेबाजों से आगे हैं. शाई होप ने 119 वनडे मैच खेलकर 5000 रन पूरे किए हैं. वहीं, बात करें कोहली की तो भारतीय बल्लेबाज ने 5000 वनडे रन 120 मैच में पूरे किए थे. दिग्गज महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स 126  मैच में 5000 रन पूरे किए थे. यानी मैचों के हिसाब से शाई होप ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. 

Advertisement

वैसे, वनडे में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड बाबर आजम के नाम है. बाबर (Babar Azam) ने 99 मैच की 97 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया था. इसके अलावा हाशिम अमला ने 104 मैच खेलकर 101वें पारी में 5000 रन करियर में पूरे कर लिए थे. व़ॉर्नर ने 117 मैच और 115 पारी में 5000 रन करियर में पूरा करने का कमाल कर दिखाया था. 

Advertisement

वनडे में पारियों के हिसाब से सबसे तेज 16 शतक
शाई होप ने वनडे करियर में अपना 16वां शतक भी पूरा किया. वनडे में सबसे तेज 16 शतक लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने फिंच को पछाड़ दिया है. 114वें पारी में शाई होप ने  वनडे में अपना 16वां शतक पूरा किया है. वहीं, सबसे तेज 16 वनडे शतक जमाने का रिकॉर्ड बाबर आजम के नाम है. बाबर ने 84 पारी में यह कमाल कर दिखाया था. 

Advertisement

पारियों के हिसाब से सबसे तेज 16 वनडे शतक 
84 पारी- बाबर आजम
94 पारी - हाशिम अमला
110 पारियां-विराट कोहली
110 पारियां - डेविड वार्नर
114 पारियां - शाई होप*
116 पारी - एरोन फिंच

Featured Video Of The Day
Virendra Sachdeva Exclusive: Delhi Election से पहले NDTV से क्या बोले वीरेंद्र सचदेवा | NDTV India