शाहिद अफरीदी बोले- मोहम्मद रिजवान की जगह इस खिलाड़ी को करें PAK टेस्ट टीम में शामिल

Shahid Afridi on Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने दावा किया है कि टीम के वर्तमान कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) टीम की रणनीति को लेकर सीनियर खिलाड़ियों से सलाह नहीं लेते हैं

Advertisement
Read Time: 6 mins
S

Shahid Afridi on Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने दावा किया है कि टीम के वर्तमान कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) टीम की रणनीति को लेकर सीनियर खिलाड़ियों से सलाह नहीं लेते हैं और उन्होंने चयन मामलों में सक्रिय भूमिका नहीं निभाने पर बल्लेबाजी कोच मोहम्मद यूसुफ की आलोचना भी की. इंग्लैंड ने मुल्तान में सोमवार को पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच में 26 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 बढ़त बना ली है.

अफरीदी ने एक टीवी चैनल से कहा,‘‘ एक कप्तान के रूप में मेरा हमेशा से मानना रहा है कि नेतृत्वकर्ता अच्छा होना चाहिए और यह सभी खिलाड़ियों को एकजुट रखकर संभव होता है. इसका मतलब है कि आपको अपनी रणनीति को लेकर सीनियर खिलाड़ियों से चर्चा करनी चाहिए.अगर आप अपने सीनियर खिलाड़ियों के बजाय बाहरी लोगों से सलाह लेना शुरू कर देते हैं तो फिर नुकसान होता है.'

रिजवान को विश्राम की जरूरत है

बल्लेबाजी कोच यूसुफ ने मैच के बाद संवाददाताओं से उप कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की असंगत फॉर्म के बारे में बात की. पाकिस्तान के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा की टीम चयन के मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं होती है. अफरीदी ने कहा,‘‘ मेरा मानना है कि युसूफ ने अच्छा जवाब नहीं दिया और मुझे लगता है कि रिजवान को विश्राम की जरूरत है और पाकिस्तान को टेस्ट मैचों में उनकी जगह सरफराज अहमद को लाना चाहिए. '

ये भी पढ़े- 

BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में सूर्यकुमार यादव, शुबमन गिल, ईशान किशन और हार्दिक पंड्या की लगेगी लॉटरी, जल्द होगा ऐलान

एक करोड़ बेस प्राइस वाले इन 5 खिलाड़ियों को 2023 आईपीएल मिनी ऑक्शन में शायद ही कोई खरीदे

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar: Nawada की घटना को लेकर Jitan Ram Manjhi और Tejashwi Yadav क्यों हैं आमने-सामने?