'T20 में बेहतर होना है तो सूर्यकुमार यादव की तरह...' शाहिद अफरीदी ने मोहम्मद रिजवान को दी यह सलाह

Shahid Afridi: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की बेहतरीन बल्लेबाजी ने उन्हें विश्व क्रिकेट का चहेता बना दिया है. दरअसल, जिस अंदाज के साथ सूर्या बल्लेबाजी करते हैं उसे देखकर फैन्स ही नहीं बल्कि क्रिकेट के दिग्गजों को भी खूब मजा आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Mohammad Rizwan को शाहिद अफरीदी ने दी खास सलाह

Shahid Afridi: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की बेहतरीन बल्लेबाजी ने उन्हें विश्व क्रिकेट का चहेता बना दिया है. दरअसल, जिस अंदाज के साथ सूर्या बल्लेबाजी करते हैं उसे देखकर फैन्स ही नहीं बल्कि क्रिकेट के दिग्गजों को भी खूब मजा आ रहा है. ऐसे में अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ की है और साथ ही पाकिस्तानी ओपनर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को नसीहत भी दी है. पाकिस्तान के समा टीवी पर बातचीत के दौरान शाहिद अफरीदी ने रिजवान को सूर्या से बल्लेबाजी में एक्स फैक्टर वाले शॉट कैसे लगाते हैं उसे सीखने की सलाह दी है. 

अफरीदी ने कहा है कि, 'सबसे बड़ी बात ये है कि सूर्यकुमार 200-250 घरेलू मैच खेलकर आए हैं, जिससे उन्हें पता है कि उन्हें अपने गेम को किस स्तर तक ले जाना है. जितनी भी शॉट्स वो मारते हैं वो बेहतरीन गेंद पर मारते हैं. उन्हें पता है कि किस तरह से अपने गेम को खेलना है. उस चीज की उसने प्रैक्टिस की है. आपके पास जितनी स्किल होगी एक प्लेयर के तौर पर इम्पैक्ट भी उतना ही होग. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने सीधे तौर पर कहा कि यह एक ऐसा फॉर्मेट है जहां आपको 
 ऐसे शॉट्स डेवलप करने पड़ेंगे, जिससे आप इस फॉर्मेट में ज्यादा प्रभावी बन सके. सूर्या के पास हर तरह से स्किल हैं जो इस फॉर्मेट के लिए काफी है'.  

'भाई उर्वशी बुला रही', शख्स ने ऋषभ पंत का उड़ाना चाहा मजाक, ट्विटर पर फैन भड़के

बता दें कि सूर्या इस साल टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. सूर्या ने आईसीसी टी-20 रैंकिंग में भी अपनी बल्लेबाजी के दम पर नंबर वन पर पहुंच गए हैं. SKY ने रिजवान को पछाड़कर टी-20 की नंबर वन कुर्सी हासिल की है. अब पाकिस्तान और भारत की टीम टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. अब देखना होगा कि सेमीफाइनल में दोनों बल्लेबाज अपने-अपने मैच में किस तरह का परफॉर्मेंस करते हैं. भारत की टीम 10 नवंबर को इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल मैच खेलेगी तो वहीं पाकिस्तान को 9 नवंबर को न्यूजीलैंड के साथ सेमीफाइनल मैच खेलना है.

Advertisement

ये भी पढ़े-

T20 World Cup: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा

Advertisement

T20 World Cup: ऐसा रहा भारत का सेमीफाइनल तक का सफर, संक्षेप में जानिए 5 मैचों की कहानी

Advertisement

T20 World Cup: 'लोअर ऑर्डर से टीम को काफी उम्मीदें', जानिए सूर्यकुमार के बैटिंग का राज

Featured Video Of The Day
Manipur Violence Update: मणिपुर हिंसा के 2 साल कितने बदले हालात? | NDTV India