हाल ही में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) की टीम का कप्तान बनाया गया है. शाहीन के पीएसएल टीम के कप्तान बनने पर ससुर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने इसपर रिएक्ट किया है. दरअसल पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए अफरीदी ने शाहीन के लाहौर कलंदर्स टीम के कप्तान बनाए जाने को लेकर अपनी राय दी और कहा कि, 'मैंने शाहीन को कप्तानी स्वीकार करने से पहले एक या दो साल इंतजार करने की सलाह दी थी ताकि वह अपनी गेंदबाजी पर ज्यादा ध्यान दे सकें, लेकिन चूंकि वह भी एक अफरीदी है, उसने मेरी एक नहीं सुनी.' दरअसल शाहिद अफरीदी ने मजाकिया तौर पर शाहीन के लिए ये बातें कही.
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने आगे कहा कि, 'मुझे खुशी है कि उन्होंने इस जिम्मेदारी को स्वीकार करने का फैसला किया है और मुझे उम्मीद है कि वह मुझे गलत साबित करेंगे.'
दूसरी ओर शाहीन ने कलंदर्स की टीम का कप्तान बनाए जाने पर रिएक्ट किया और ट्वीट करते हुए अपनी खुशी भी जाहिर की थी. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी है. हम एक टीम के रूप में एक साथ खेलेंगे और दिल और ट्रॉफी दोनों जीतेंगे. शाहीन ने अपने ट्वीट में ये भी लिखा है कि लाहौर कलंदर्स की कप्तानी करना बड़े सम्मान की बात होगी.
शाहीन अफरीदी ने रिजवान को बताया बेहतर कप्तान
शाहीन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे, जब उन्हें दोनों के बीच बेस्ट कप्तान का चयन करने के लिए कहा गया तो उन्होंने हैरानी भरा जवाब दिया और मोहम्मद रिजवान को बेहतर बताया. शाहिन ने कहा, “मुझे [मोहम्मद] रिज़वान का व्यक्तित्व पसंद है, मैंने केपीके की ओर से उसके साथ घरेलू प्रतियोगिता खेलना शुरू किया और मैं उसे सर्वश्रेष्ठ के रूप में आंकूंगा. चूंकि बाबर ने राष्ट्रीय टीम के साथ शानदार काम किया है, इसलिए मैं उसे दूसरे स्थान पर रखूंगा.'
फिंच ने लगाया छक्का, स्टैंड में बैठी लड़की ने लिया कैच और फिर खींचने लगी खुद की फोटो, देखें Video
बाबर फेवरेट बल्लेबाज
शाहीन ने बाबर आजम को अपना पसंदीदा बल्लेबाज माना, शाही ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए एक कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है और हम उनके नेतृत्व में नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहे हैं."
शाहिद अफरीदी के दामाद बनने वाले हैं शाहीन
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पूर्व दिग्गज शाहीद अफरीदी की बेटी के साथ निकाह करने वाले हैं. दरअसल पूर्व कप्तान अफरीदी ने ही ट्वीट कर इस बात की जानकारी फैन्स को दी थी.
भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास'