लबुशेन देखते रह गए और शाहीन अफरीदी की गेंद कमाल कर गयी, हैट्रिक से चूके लेफ्टी सीमर video

अफरीदी की यह उठती हुई गेंद थी और लबुशेन ने जब आखिरी पलों में इस उठती हुयी गेंद को छोड़ने की कोशिश की, तो गेंद उनके बल्ले से लगकर स्टंप में जा खुसी और लबुशेन बस देखते के देखते ही रह गए. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अफरीदी काउंटी डिवीजन-2 में खेल रहे पहला मैच
  • पहला मैच...पहला दिन...और हैट्रिक हाथ से छिटक गयी
  • सोशल मीडिया पर छाए अफरीदी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कॉर्डिफ:

पाकिस्तानी सीमर शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का अपना ही जलवा है. लेफ्टी पेसर कार्डिफ में काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन-2 (County Championship Division Two) के तहत मिडिलसेक्स के लिए ग्लेमॉर्गन के खिलाफ चार दिनी मुकाबला खेल रहे हैं. और पहले ही मैच में शाहीन ने अपनी गेंदों का ऐसा जलवा बिखेरा, जो सोशल मीडिया पर तूफान की तरह वायरल हो गया. अपने पहले ही मैच में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) हैट्रिक से चूक गए. और जो गेंद उन्होंने कंगारू और दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में शुमार हो चुके मारनस लबुशेन को फेंकी, उसे न यह बल्लेबाज ही भुला पाएगा और अफरीदी भी देखकर गद-गद होते रहेंगे. 

यह भी पढ़ें: रोहित का खाता नहीं खुला, तो आया अनचाहा रिकॉर्ड भी और मिले एक से बढ़कर एक ताने भी

अफरीदी की यह उठती हुई गेंद थी और लबुशेन ने जब आखिरी पलों में इस उठती हुयी गेंद को छोड़ने की कोशिश की, तो गेंद उनके बल्ले से लगकर स्टंप में जा खुसी और लबुशेन बस देखते के देखते ही रह गए. 

यह भी पढ़ें:  पोलार्ड से ताउम्र जुड़ा रहेगा उनका सबसे बड़ा मलाल, जानिए उनसे जुड़ी 5 अहम बातें

यहां से अफरीदी ने ठीक अगली ही  अगली गेंद पर अगले बल्लेबाज सैम नॉर्थईस्ट को विकेटकीपर व्हाइट के हाथों लपकवाया और वह हैट्रिक पर आ गए, लेकिन अगले बल्लेबाज किरन कार्लसन ने अफरीदी को हैट्रिक से वंचित कर दिया. हालांकि, वह भी तीन गेंद खेलकर ही आउट हो गए. 

Advertisement

जब पहले ही मैच के पहले ही दिन प्रदर्शन ऐसा हो, तो फैंस तो पलकों पर बैठाएंगी ही

नंबर-1 बल्लेबाज का विकेट लेना ही आपका कद बढ़ा देता है

Featured Video Of The Day
Saudi Arabia ने Indian Muslims को दे दिया ये बंपर गिफ्ट | Umrah | Mecca Medina | Work Visa