Shaheen Afridi Clean Bowled Rohit Sharma: पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में आज (23 फरवरी 2025) भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को अपने कप्तान रोहित शर्मा से एक बेहतरीन पारी की उम्मीद थी. दुबई में वह अच्छी शुरुआत करने में भी कामयाब रहे. मगर उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. रोहित शर्मा को पवेलियन का रास्ता विपक्षी टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने दिखाया. ग्रीन टीम की तरफ से पारी का पांचवां ओवर डालने आए शाहीन ने आखिरी गेंद रोहित के पैरों को निशाना बनाते हुए सीधे जड़ में डाला. यहां रोहित जब तक गेंद को समझ पाते. तबतक गेंद टप्पा खाने के बाद हल्की सी इनस्विंग होते हुए उनके स्टंप की गिल्लियां बिखेर गई. जिसके बाद पाकिस्तानी खेमे में जोश का सैलाब उमड़ पड़ा. वहीं भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ क्रिकेट प्रेमी निराशा के सागर में डूब गए.
आउट होने से पूर्व रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए पारी का आगाज करते हुए कुल 15 गेंदों का सामना किया. इस बीच 133.33 की स्ट्राइक रेट से वह 20 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और एक बेहतरीन छक्का निकला.
भारत को जीत के लिए मिला है 242 रनों का लक्ष्य
टीम इंडिया को जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य का लक्ष्य मिला है. दुबई में आज पाकिस्तान की टीम टॉस जीतने में कामयाब रही. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरों में अपने सभी विकेट खोते हुए 241 रन बनाने में कामयाब रही.
मैच के दौरान तीसरे क्रम पर बल्लेबाज करते हुए सऊद शकील ने 76 गेंद में 62 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 77 गेंदों में 46 रनों का योगदान दिया.
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ते हुए वर्ल्ड क्रिकेट में मचाई खलबली