शाहीन अफरीदी ने 'Killing Yorker' से बल्लेबाज को बनाया शिकार, बैटर गेंदबाज के आगे सिर झुकाकर लौटा पवेलियन- Video

काउंटी क्रिकेट (County Championship 2022) में पाकिस्तानी गेंदबाजों का धमाल लगातार देखने को मिल रहा है. इंग्लिश सरजमीं कर पाकिस्तानी गेंदबाज अपनी बेहतरीन स्विंग और यॉर्कर गेंदबाजी से विदेशी बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
शाहीन अफरीदी 'Killing Yorker' से बल्लेबाज को बनाया शिकार

काउंटी क्रिकेट (County Championship 2022) में पाकिस्तानी गेंदबाजों का धमाल लगातार देखने को मिल रहा है. इंग्लिश सरजमीं कर पाकिस्तानी गेंदबाज अपनी बेहतरीन स्विंग और यॉर्कर गेंदबाजी से विदेशी बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहे हैं. अब एक बार फिर शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का जलवा देखने को मिला है. ससेक्स और मिडलसेक्स के बीच मैच के दौरान शाहिन ने अपनी एक बेहतरीन यॉर्कर से ससेक्स के बल्लेबाज को बोल्ड करते हुए नजर आए हैं, जिसे देखकर फैन्स भी दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर हो गए हैं. मिडलसेक्स की ओर से खेलते हुए शाहीन ने यह कारनामा किया है. 

IPL 2022 Points Table Update: मुंबई की लगातार दूसरी जीत के बाद ऐसा है प्वाइंट्स टेबल का समीकरण

दरअसल ससेक्स के बल्लेबाज Aaron Beard  को शाहीन ने अपनी खतरनाक यॉर्कर पर चकमा देखकर बोल्ड किया. बियर्ड उस गेंद को खेल ही नहीं पाए. काउंटी चैंपियनशिप ने अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'क्या गेंदबाजी की है शाहीन ने..'

Advertisement

अफरीदी ने अपनी यह गेंद ससेक्स की पहली पारी के दौरान की,  बियर्ड  केवल 4 रन ही बना पाए. ससेक्स की पहली पारी के दौरान अफरीदी ने 97 रन देकर 3 विकेट लिए. अफरीदी ने मैच के दौरान बल्लेबाज टॉम हैन्स को भी अपनी एक बेहतरीन गेंद पर आउट किया, उसका भी वीडियो काउंटी चैंपियनशिर के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. 

Advertisement

उमरान मलिक टी20 वर्ल्डकप में चाहिए, अब पूर्व भारतीय दिग्गज गेंदबाज ने कही अपने मन की बात

उस वीडियो में टॉम को शाहीन ने अपनी आउट-स्विंगर गेंद पर बोल्ड कर बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई थी. दोनों गेंद को देखकर आप यकीनन समझ जाएंगे कि आखिर में अब शाहीन दुनिया के महान उन गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से क्रिकेट में इतिहास लिखा है. 

Advertisement
Advertisement

यकीनन हम कह सकते हैं कि शाहीन ने वसीम और वकार जैसे गेंदबाजों के विरासत को आगे बढ़ाने का काम किया है.  इस मैच की बात करें तो ससेक्स ने पहले खेलते हुए 392 रन बनाए जिसके बाद Middlesex की टीम ने 6 विकेट पर 284 रन बनाए हैं.अबतक दो दिन का खेल हो चुका है.  काउंटी में बल्ले से बेन स्टोक्स ने मचाया बवाल, तो सोशल मीडिया बोला-वाह स्टोक्स वाह, Video ऑफ सिक्सेस

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Naxal Encounter Inside Story: कैसे मारे गए 5 Crore + के इनामी नक्सली? | Chalapathi
Topics mentioned in this article