ENG W vs IND W: शेफाली वर्मा ने ODI में डेब्यू के साथ ही रच दिया इतिहास, भारतीय क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ

England Women vs India Women, 1st ODI: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट ने भारत के खिलाफ शनिवार को यहां पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर फैसला किया.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
ENG W vs IND W 1st ODI: शेफाली वर्मा ने वनडे में डेब्यू के साथ ही रच दिया इतिहास

England Women vs India Women, 1st ODI: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट ने भारत के खिलाफ शनिवार को यहां पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर फैसला किया. भारत की ओर से शेफाली वर्मा (Shafali Verma) वनडे में पदार्पण कर रहीं है जबकि इस प्रारूप में शिखा पांडे और तानिया भाटिया (Shikha Pandey and Tania Bhatia) की टीम में वापसी हुई है. सोफिया डंकले (Sophia Dunkley) इंग्लैंड की ओर से पदार्पण कर रही है. भारत की शेफाली वर्मा के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. 

वनडे में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज, नंबर 3 पर चौंकाने वाला नाम

शेफाली वर्मा (Shafali Verma) भारतीय क्रिकेट के इतिहास में तीनों फॉर्मेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाली क्रिकेटर बन गए हैं. वर्तमान में शेफाली की उम्र 17 साल 150 दिन है. वहीं शेफाली विश्व क्रिकेट में तीनों फॉर्मेंट में डेब्यू करने वालीं दुनिया की पांचवीं क्रिकेटर बन गई हैं. 

तीनों फ़ॉर्मेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी
17 साल 7 दिन मुजीब-उर-रहमान (अफ़ग़ानिस्तान)
17 साल 86 दिन सेरा टेलर (इंग्लैंड महिला क्रिकेटर)
17 साल 104 दिन एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया महिला)
17 साल 108 दिन मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान)
17 साल 150 दिन शफ़ाली वर्मा (भारत महिला)

Advertisement

इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन

लॉरेन विनफील्ड हिल, टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट (c), नताली साइवर, एमी एलेन जोन्स (wk), सोफिया डंकले, कैथरीन ब्रंट, सारा ग्लेन, सोफी एक्लेस्टोन, अन्या श्रुबसोल, केट क्रॉस

Advertisement

धोनी ने 'राउडी मूंछ' वाले लुक के साथ दिया ऐसा पोज, देखकर बीवी साक्षी बोलीं- क्रेडिट प्लीज...'

Advertisement

भारत प्लेइंग इलेवन

स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, पुनम राउत, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, एकता बिष्ट (इनपुट भाषा से भी)

Featured Video Of The Day
PM Modi US Visit | ⁠मोदी निर्णायक, ट्रंप काम निकालने वाले नेता हैं : Sandesh Sharda To NDTV
Topics mentioned in this article