Asia Cup Final: एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को श्रीलंका (Asia Cup Final SL vs PAK) ने 23 रन से हरा कर छठी बार खिताब जीतने में सफलता हासिल की, फाइनल में पाकिस्तान के बेस्ट फील्डर माने जाने वाले शादाब खान (Shadab Khan) से दो कैच छूटे, जिसने ही मैच का पासा पलट कर रख दिया था. अब फाइनल में हार के बाद शादाब ने अपने फैन्स से माफी मांगी है. वकायदा, शादाब ने ट्वीट कर हार की पूरी जिम्मेदारी खुद पर ली है.
क्या मोहम्मद शमी को मिलेगा T20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह ? जानें भारत की संभावित टीम
अपने ट्वीट में शादाब खान ने लिखा, ' कैच आपको मैच जीताते हैं, क्षमा करें, मैं हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं, मैंने अपनी टीम को निराश किया. नीसम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद नवाज और मोहम्मद रिजवान ने शानदार परफॉर्मेंस किया. पूरी टीम ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की. श्रीलंका को बधाई'
बता दें कि एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका की पारी का 19वें ओवर के दौरान शादाब से राजपक्षे का कैच लेने के दौरान आसिफ से टकरा गए थे, जिससे गेंद छक्के के लिए चली गई थी. मैच में राजपक्षे ने कमाल की पारी खेली और 45 गेंद पर 71 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को 170 रन के स्कोर पर ला जाने में सफल रहे थे.
श्रीलंका के स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 147 पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान की ओर से मोम्मद रिजवान ने 55 रन बनाए थे, रिजवान के अलावा दूसरा कोई प्लेयर जमकर नहीं खेल पाया था, जिसके कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा.
T20 WC के लिए इस दिग्गज ने सेट किया भारत का मिडिल ऑर्डर, इन दोनों विकेटकीपर को प्लेइंग XI में लिया
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe