चयनकर्ता तय कर चुके कि यह बल्लेबाज 2023 वर्ल्ड कप में रोहित के साथ पारी शुरू करेगा, पूर्व सेलेक्टर ने कहा

पूर्व स्टंपर ने कहा कि ठाकुर काफी उपयोगी खिलाड़ी हैं, लेकिन हार्दिक पांड्या अब बैटिंग-ऑलराउंडर में तब्दील हो चुके हैं. वहीं, शारदूल अभी बॉलिंग-ऑलराउंडर हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • "धवन पर बेवजह का दवाब न बनाया जाए"
  • "एक-दो मैचों में बल्लेबाज फ्लॉप भी होता है"
  • दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे नहीं चले थे धवन
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे लेफ्टी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का टी20 करियर भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन ऐसा उनके वनडे करियर को लेकर नहीं कहा जा सकता. हालांकि यह जरूर है कि धवन को इशान किशन, पृथ्वी शॉ और केल राहुल से चुनौती मिल रही है, लेकिन पूर्व सेलेक्टर सबा करीम का कहना है उन्हें पूरा भरोसा है कि गब्बर अगले साल भारत में होने वाले फिफ्टी-फिफ्टी वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. 

दूसरे वनडे में टॉस के दौरान हुआ कुछ ऐसा, शिखर धवन ने मैच रेफरी के ले लिए मजे- Video

एक चैनल से बातचीत में सबा ने कहा कि वनडे टीम में धवन की जगह पक्की हो चुकी है. और हर समय उन दबाव बनाने की जरूरत नहीं है. बीच-बीच में एक या दो मैच ऐसे आएंगी ही आएंगे, जिनमें वह नहीं चल पाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं सोचता हूं कि चयनकर्ता यह मन बना चुके हैं कि अगले साल विश्व कप में रोहित और धवन पारी की शुरुआत करेंगे. 

Advertisement

वहीं, सबा ने शारदूल ठाकुर के बारे में कहा कि वह हार्दित पांड्या से रेस में पिछड़ सकते हैं क्योंकि शारदूल फिफ्टी-फिफ्टी में स्ट्राक-बॉलर नहीं हैं. हार्दिक पांड्या ऑलराउंड योग्यता में ठाकुर से काफी बेहतर हैं. वहीं, पांड्या के पास मिड्ल ऑर्डर में भी खेलने की काबिलियत है, जबकि ठाकुर की बल्लेबाजी जलती-बुझती रही है. 

Advertisement

पूर्व स्टंपर ने कहा कि ठाकुर काफी उपयोगी खिलाड़ी हैं, लेकिन हार्दिक पांड्या अब बैटिंग-ऑलराउंडर में तब्दील हो चुके हैं. वहीं, शारदूल अभी बॉलिंग-ऑलराउंडर हैं. और यह एक बड़ा अंतर है. लेकिन उन्हें भविष्य में सफेद गेंद फौरमेट में भारत के नंबर-1 या नंबर-2 गेंदबाज के रूप में नहीं देखता. ठाकुर तीसरे पेसर के रूप में खेल सकते हैं. अगर वह बल्लेबाजी भी कर सकेत हैं, तो यह उन्हें फायदा पहुंचाएगा. 
 

Advertisement

बुमराह के रिप्लेसमेंट की तलाश को पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने किया आसान, टी20 WC टीम के लिए इस स्टार का लिया नाम

VIDEO: "थोड़ा Butterflies था..", ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों का आकलन कर रहे Suryakumar Yadav ने कहा

‘इन दोनों में वो X-Factor नहीं जो ऋषभ पंत में दिखता है', पूर्व सलेक्टर ने भारतीय युवा विकेटकीपरों पर कही बड़ी बात

VIDEO: बाकी खबरों के VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें

Advertisement

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा में नेमप्लेट का जिन्न फिर बाहर निकल आया | NDTV India
Topics mentioned in this article