अब जबकि भारत में इस साल आयोजित होने वाला फिफ्टी-फिफ्टी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) अभी कई महीने दूर है, तो ऐसे में सभी की नजरें कुछ ही दिन बाद शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) पर जा टिकी हैं. और इसमें सेलेक्टर भी शामिल हैं. हालांकि, यह बात पहले कही जा चुकी है कि विश्व कप के लिए संभावित 20-25 खिलाड़ियों को पहले से ही पहचान लिया गया है, लेकिन दो-तीन क्षेत्र ऐसे हैं, जिनके "मास्टरों" पर सेलेक्टर आईपीएल के दौरान ही मुहर लगाएंगे.हालांकि, इसका असर विश्व कप से पहले आयोजित होने वाले वनडे मुकाबलों के चयन पर भी पड़ सकता है. और इसी पहलू से इस समय दिल्ली कैपिटल्स के निदेशक पद पर कार्यरत सौरव गांगुली का मानना है कि उनकी टीम में एक ऐसा चेहरा है, जो भारतीय टीम में जगह बना सकता है.
एक अखबार से बातचीत में गांगुली ने पृथ्वी शॉ की वकालत करते हुए कहा कि चयन समिति और कप्तान रोहित शर्मा पृथ्वी पर नजदीकी नजर रखे हुए हैं. और शॉ एक बार फिर से इंडियन जर्सी पहनने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि मैं सोचता हूं कि पृथ्वी टीम इंडिया के लिए खेलने को एकदम तैयार है. अब उनके अवसर मिलता है या नही, यह उपलब्ध खाली जगह पर निर्भर करता है. मुझे पूरा भरोसा है कि रोहित और सेलेक्टर पर उन पर बारीक नजर रखे हुए हैं. वह एक अच्छा खिलाड़ी है और तैयार है.
याद दिला दें कि शॉ आखिरी बार भारत के लिए साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट-बॉल फौरमेट में खेले थे. वह इस साल जनवरी में भारत के लिए खेलने के नजदीक पहुंचे, जब उनका चयन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए किया गया था, लेकिन तब टीम प्रबंधन ने पहली पसंद शुभमन गिल का समर्थन किया था. कुल मिलाकर पृथ्वी शॉ पांच टेस्ट और छह वनडे खेल चुके हैं. और इसमें उन्होंने क्रमश: 339 और 189 रन बनाए हैं. खेले इकलौते टी20 मुकाबले में पृथ्वी शून्य पर आउट हो गए थे. हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर मुरली विजय ने भी पृथ्वी की नियमित रूप से अनदेखी पर हैरानी जाहिर की थी. उन्होंने पृथ्वी को भविष्य का खिलाड़ी बताते हुए टीम में फिर से खिलाने की मांग की थी.
--- ये भी पढ़ें ---
* WI vs SA: दक्षिण अफ्रीका का धमाका, टी20 अंतरराष्ट्रीय में पॉवरप्ले में कूट दिए इतने रन, बन गया विश्व रिकॉर्ड
* IPL 2023: CSK और Ravindra Jadeja के बीच किस बात को लेकर हुई थी अनबन? कैसे बनी बात, सामने आई पूरी जानकारी
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi