चीन ने शेनझोउ-21 स्पेसशिप के जरिए तीन अंतरिक्ष यात्रियों को नया ऑर्बिटिंग स्पेस स्टेशन मिशन पर भेजा है. मिशन में शामिल अंतरिक्ष यात्री तियांगोंग स्पेस स्टेशन पर छह महीने तक रहकर 27 वैज्ञानिक परियोजनाएं करेंगे. पहली बार अंतरिक्ष में चार चूहों को भेजा गया है, जिनका व्यवहार वजन कमी और कैद के प्रभावों पर अध्ययन किया जाएगा.