पाकिस्तान के सऊद शकील का ऐतिहासिक कारनामा, 146 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

Saud Shakeel creates Test history: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की पहली पारी के दौरान शकील ने 57 रन की पारी खेली और एक खास रिकॉर्ड बना दिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Saud Shakeel ने रचा इतिहास

Saud Shakeel creates Test history: पाकिस्तान (Pakistan Saud Shakeel) के सऊद शकील ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. शकील टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में करियर के पहले 7 टेस्ट मैचों में लगातार 7 बार 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की पहली पारी के दौरान शकील ने 57 रन की पारी खेली और इस रिकॉर्ड को बना दिया. सऊद ने अपने पहले टेस्ट मैच में 76 और 37 रन बनाए थे. तो वहीं दूसरे टेस्ट मैच में 63 और 94 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा तीसरे टेस्ट मैच में 23 और 53, चौथे टेस्ट मैच में 22 और 55 रन की नाबाद पारी खेलने में सफलता पाई थी. 

वहीं, टेस्ट करियर के पांचवें मैच में सऊद शकील ने शतकीय पारी खेली थी और नाबाद 125 रन बनाए थे, और साथ ही दूसरी पारी में 32 रन बनाए थे. वहीं, छठे टेस्ट में नाबाद 208 रन और 30 रन की पारी खेली थी. अब सातवें टेस्ट में पाकिस्तान की पहली पारी के दौरान 57 रन बनाए. 

सऊद शकील की पहले 7 टेस्ट मैचों में स्कोर
पहले टेस्ट में 37 और 76 रन, 
दूसरे टेस्ट में 63 और 94 रन
तीसरे टेस्ट में 23 और 53 रन.
चौथे टेस्ट में 22 और 55*
5वें टेस्ट में 125* और 32 रन.
छठे टेस्ट में 208* और 30 रन
7वें टेस्ट में 57 रन (पहली पारी)

Advertisement
Advertisement

टेस्ट मैच की बात करें तो दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान की टीम ने श्रीलंका पर पकड़ बना लिया है. अब तक ये खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान की श्रीलंका पर 231 रन की बढ़त बन गई थी. श्रीलंका की टीम पहली पारी में केवल 166 रन पर आउट हो गई थी. बता दें कि श्रीलंका ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला टेस्ट मैच जीत लिया था और सीरीज में 1-0 से आगे है. 

--- ये भी पढ़ें ---

* ODI WC 2023: भारत-पाकिस्तान मैच का बदल सकता है schedule, सामने आई ये बड़ी वजह - रिपोर्ट
* '6,6,6,6,6,6,4,4,4,4,4' क्रिकेट के 'सिकंदर' का आया भूचाल, 21 गेंद पर ही ठोक डाले 70 रन, गेंदबाजों का बुरा हाल, Video

Featured Video Of The Day
Digital Arrest पर Supreme Court सख्त, सभी केस CBI को सौंपने का संकेत, साइबर अपराधों पर बड़ा एक्शन
Topics mentioned in this article