'तू तो गया', सरफराज का मजाक या तंज, सुंदर ने रचिन को किया बोल्ड तो डराने लगे खान, VIDEO

Sarfaraz Khan Reaction Went Viral: रचिन रविंद्र के बोल्ड होने के बाद सरफराज खान का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह जश्न के दौरान रविंद्र को डराते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सरफराज खान रिएक्शन हुआ वायर

Sarfaraz Khan Reaction Went Viral: दूसरे टेस्ट मैच में आतिशी गेंदबाजी करने वाले युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का जलवा तीसरे टेस्ट मुकाबले में भी दिखने को मिल रहा है. टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने के लिए मजबूर हुई भारतीय टीम के लिए उन्होंने अबतक बेहतरीन गेंदबाजी की है. इस बीच उन्हें दो सफलता भी हाथ लगी है. पहले उन्होंने विपक्षी टीम के कप्तान टॉम लाथम को अपने जाल में फंसाया. उसके बाद इन्फॉर्म बल्लेबाज रचिन रविंद्र को भी बोल्ड करते हुए पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया है. 

मैच के दौरान उन्होंने रविंद्र को जिस तरीके से आउट किया. उसे देख सरफराज खान भी जोश में आ गए हैं. इस दौरान उन्हें जश्न मनाते हुए विपक्षी बल्लेबाज के सामने कुछ कहते हुए भी सुना गया. सरफराज के लिप्सिंग पर गौर किया जाए तो ऐसा महसूस हो रहा था. जैसे वह रविंद्र को बोल रहे हैं 'तू तो गया.' 

सस्ते में पवेलियन चलते बने रचिन रविंद्र

बात करें आखिरी टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में रचिन रविंद्र के प्रदर्शन के बारे में तो वह अपनी टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 12 गेंदों का सामना करने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से 41.67 की स्ट्राइक रेट से महज 5 रन निकले. मुंबई टेस्ट से पहले वह पिछले दोनों मुकाबलों में काफी लय में नजर आए थे. 

सुंदर ने लाथम का भी किया शिकार 

रचिन रविंद्र ही नहीं सुंदर ने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में विपक्षी टीम के कप्तान टॉम लाथम को भी बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. दोनों ही बल्लेबाज सुंदर की सेम गेंद पर बोल्ड हुए. खबर लिखे जाने तक टीम का स्कोर 24 ओवरों की समाप्ति के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन है. 

यह भी पढ़ें- वफादारी का ये सिला? सालों से अपनी टीम के जान थे ये 3 दिग्गज, अब फ्रेंचाइजी ने उन्हें दूध में पड़ी मक्खी की तरह उठा फेंका
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
CJI Gavai से लेकर North East की बेटियों तक एक ही दर्द! | Khabron Ki Khabar | Cast | Sumit Awasthi
Topics mentioned in this article