Sarfaraz Khan IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव को आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर . गावस्कर ट्रॉफी के लिये भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. लेकिन घरेलू क्रिकेट में कमाल करते वाले सरफराज खान(Sarfaraz Khan) को टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई है जिसके बाद फैन्स सोशल मीडिया पर बीसीसीआई की जमकर खिंचाई कर रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में सरफराज लगाकर बेहतरीन परफॉर्मेंस कर रहे हैं. लेकिन इसके बाद भी टीम में जगह न बना पाने के कारण खुद क्रिकेट भी निराश है. टीम के चयन के बाद सरफराज ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है जो खूब सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल, जो पोस्ट सरफराज ने शेयर की है उसमें उनके घरेलू क्रिकेट के परफॉर्मेंस को दर्शाया गया है.
ये भी पढ़े
"सरफराज खान के साथ धोखा हुआ', आकाश चोपड़ा सेलेक्टरों पर बुरी तरह बरसे
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
2021-22 रणजी ट्रॉफी में सरफराज ने 122.75 की औसत से चार शतक और दो अर्धशतक की मदद से 982 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 275 रन रहा था . वहीं, 2022-23 सीजन में उन्होंने 107.75 के औसत और 70.54 के स्ट्राइक-रेट से दो शतक और एक अर्धशतक के साथ 431 रन बनाकर धमाकेदार परफॉर्मेंस कर दिखाया है.
आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिये टीम :
रोहित शर्मा ( कप्तान), केएल राहुल ( उपकप्तान ), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, ईशान किशन, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव