रन लेने में कंफ्यूजन, Jaiswal पर गुस्साए Sarfaraz Khan, देखकर Rohit Sharma ने ऐसे किया रिएक्ट, Video वायरल

Sarfaraz Khan angry on Yashasvi Jaiswal, बता दें कि जायसवाल टेस्ट में  भारत की ओर से दूसरी पारी में दोहरा शतक लगाने वाले सातवें बल्लेबाज बने हैं. तो वहीं भारत के लिए एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा छक्का लागने वाले बल्लेबाज बनने का गौरव भी हासिल किया है. जायसवाल ने 12 छक्के लगाए थे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जायसवाल पर भड़के सरफराज खान, वायरल Video

Sarfaraz Khan angry on Yashasvi Jaiswal viral Video: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट (IND vs ENG) मैच में भारत की दूसरी पारी में सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर पांचवें विकेट लिए तूफानी 172 रनों की साझेदारी की जिसके कारण भारतीय टीम दूसरी पारी में 430 रन बना पाने में सफल रही. एक ओर जहां जायसवाल ने दोहरा शतक जमाया तो वहीं दूसरी ओर सरफराज ने 68 रन की पारी खेली, दोनों की पारी कमाल की रही. सोशल मीडिया पर फैन्स जायसवाल और सरफराज की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: 

"जायसवाल ने तुमसे नहीं...", बेन डकेट के बयान पर भड़के नासिर हुसैन, ऐसा कहकर इंग्लैंड खिलाड़ी को लगाई फटकार

एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे! पारी की घोषणा के बाद सरफराज खान ने जो किया उसने फैंस को बनाया दीवाना, Video

Advertisement

Advertisement

बता दें कि दोनों ने मिलकर इंग्लैंड गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और जिस अंदाज में दोनों के बीच तालमेल देखने को मिला था उसने फैन्स का दिल जीत लिया था. लेकिन दोनों की पार्टनरशिप के दौरान एक ऐसा भी मौका आया था, जब सरफराज अपने साथी बल्लेबाज जायसवाल पर भड़क गए थे. 

Advertisement

दरअसल, हुआ ये कि भारत की पारी के 94वें ओवर को दौरान एक गेंद पर दोनों बल्लेबाजों के बीच दो रन लेने को लेकर कंफ्यूजन पैदा हो गया था जिसके बाद सरफराज, जायसवाल पर भड़कते हुए नजर आए थे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा था. दरअसल, उस दौरान जायसवाल अपने दोहरा शतक के करीब थे. ऐसे में जायसवाल रन लेने में कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे. वहीं, जब कप्तान रोहित (Rohit Sharma reaction viral) ने ड्रेसिंग रूम से दोनों खिलाड़ियों के बीच ऐसी गलतफहमी को देखा तो हैरान रह गए और हाथों से इशारा करके निराशा जाहिर की. रोहित का यह रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. 

Advertisement

बता दें कि जायसवाल टेस्ट में  भारत की ओर से दूसरी पारी में दोहरा शतक लगाने वाले सातवें बल्लेबाज बने हैं. तो वहीं भारत के लिए एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा छक्का लागने वाले बल्लेबाज बनने का गौरव भी हासिल किया है. जायसवाल ने 12 छक्के लगाए थे. 

Featured Video Of The Day
UP के Bulandshahr में Noida की दो महिलाओं के साथ चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म | Top News | UP News