PAK vs NZ: धोनी, मैकुलम वाली लिस्ट में शामिल हुए सरफराज अहमद, लगातार तीसरे अर्धशतक के साथ बनाए कई रिकॉर्ड

Pakistan vs New Zealand: 35 वर्षीय सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने बुधवार को 109 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 78 रन बनाए और तीसरे दिन टी ब्रेक से ठीक पहले आउट हो गए. सरफराज ने हाल ही में करीब चार साल के अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Sarfaraz Ahmed and Babar Azam

 PAK vs NZ 2nd Test: अनुभवी सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) बुधवार (4 जनवरी) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6000 रन बनाने वाले दूसरे पाकिस्तानी विकेटकीपर बन गए. 35 वर्षीय ने कराची के नेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट (Pakistan vs New Zealand) के तीसरे दिन ये उपलब्धि हासिल की. सरफराज ने 229 मैचों में 34.32 की औसत से 6007 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं.

कामरान अकमल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तानी विकेटकीपर हैं. अकमल ने आखिरी बार 2014 में एक कीपर के रूप में पाकिस्तान के लिए खेला था. उन्होंने 260 मैचों में 26.87 की औसत से 6692 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं. सरफराज 6 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले 14वें विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. इस लिस्ट में भारत के एमएस धोनी और न्यूजीलैंड के बैंडन मैकुलम जैसे खिलाड़ी शुमार हैं.

35 वर्षीय सरफराज (Sarfaraz Ahmed Stats) ने बुधवार को 109 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 78 रन बनाए और तीसरे दिन टी ब्रेक से ठीक पहले आउट हो गए. उन्होंने सऊद शकील के साथ पांचवें विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी की. इसी पारी में शकील ने अपना पहला टेस्ट शतक बनाने में सफल रहे.

सरफराज ने पहले टेस्ट (PAK vs NZ) में दो अर्धशतक भी जड़े थे, लेकिन उन्हें शतकों में नहीं बदल सके. बाबर आजम (Babar Azam) के रन आउट होने के बाद सरफराज बल्लेबाजी के लिए आए. आजम ने 41 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए.

हालांकि सरफराज किसी भी मैच में शतक नहीं बना पाने से थोड़ा निराश होंगे.

सरफराज ने हाल ही में करीब चार साल के अंतराल के बाद (Sarfaraz Ahmed Return) टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है. उन्होंने मोहम्मद रिजवान का स्थान लिया. रिजवान ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज काफी निराशाजनक रहे थे. पाकिस्तान वो 0-3 से हार गया था.

Advertisement

सरफराज ने कायद-ए-आजम ट्रॉफी के पिछले सीजन में भी सिंध के लिए अच्छा खेला था. सरफराज टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले पाकिस्तानी विकेटकीपर हैं. उन्होंने 51 मैचों में तीन शतक और 21 अर्धशतक के साथ 2874 रन बनाए हैं.

BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में होगी ऋषभ पंत की सर्जरी, लंबे समय के लिए क्रिकेट से हो जाएंगे दूर

जीत के फॉर्मूले के साथ गौतम गंभीर ने बताया, पिछले दो वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने कहां हुई गलती

BCCI की रिव्यू मीटिंग में इंजरी मैनेजमेंट पर रहा फोकस, लिए गए बड़े फैसले

Featured Video Of The Day
Delhi Politics: मंदिरों तक आई..दिल्ली की लड़ाई! | Arvind Kejriwal | Atishi | Delhi Election 2025