''तो मुझे युवी याद आता था'', छक्के लगा रहे थे संजू सैमसन और पाकिस्तानी दिग्गज को याद आ रहे थे युवराज, जानें क्यों

Basit Ali, India vs South Africa: बासित अली ने भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले पर बड़ा बयान दिया है. मैच के बाद उन्होंने कहा डरबन में संजू सैमसन छक्के लगा रहे थे, लेकिन मुझे युवराज सिंह याद आ रहे थे. क्योंकि उन्होंने इसी मैदान पर 6 छक्के लगाने का कारनामा किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sanju Samson

Basit Ali, India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज हो चुका है. प्रतिष्ठित सीरीज का पहला मुकाबला 8 नवंबर को डरबन में खेला गया. जहां टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 61 रनों से जीत हासिल की. मैच के दौरान पारी का आगाज करते हुए एक बार फिर विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन प्रचंड फॉर्म में नजर आए. उन्होंने 214.00 की स्ट्राइक रेट से 107 रनों की धुआंधार शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के निकले. 

अफ्रीका के खिलाफ पहले ही टी20 मुकाबले में संजू की विस्फोटक बल्लेबाजी देख पाक पूर्व क्रिकेटर भी हैरान नजर आए. उन्होंने 29 वर्षीय विकेटकीपर की खूब सराहना की है. हालांकि, बासित अली ने संजू सैमसन की पारी को नहीं बल्कि रवि बिश्नोई और और वरुण चक्रवर्ती की तरफ से की गई गेंदबाजी को टर्निंग पॉइंट बताया है. 

मैच के बाद 53 वर्षीय क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, ''इंडिया ने तीन स्पिनर खिलाए थे. सबको पता है. अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती. रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती ने आठ ओवर में दिए 53 रन और छह आउट किए. ये टर्निंग पॉइंट था इंडिया की बॉलिंग में.''

Advertisement

यही नहीं उन्होंने युवराज सिंह की भी चर्चा की. उन्होंने कहा, ''आज एक और चीज याद आई. बताएं क्या? आप नहीं बता पाएंगे. जब संजू छक्का मारता था ना तो मुझे युवी याद आता था. क्योंकि युवी ने इस ग्राउंड पर छह गेंद में छह छक्के मारे थे. याद था आपको? बॉलर कौन था स्टुअर्ट ब्रॉड. वो याद आ रहे थे छक्के मुझे. वो जैसे ही छक्के मारता था. मुझे तुरंत उसकी याद आती थी.'' 

Advertisement

बता दें 2007 टी20 वर्ल्ड कप का एक मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच डरबन में खेला गया था. जहां युवराज के बल्ले से तूफानी पारी देखने को मिली थी. उन्होंने ब्लू टीम की तरफ से शिरकत करते हुए महज 16 गेंदों में 362.50 की स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए थे. जिसमें ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के भी शामिल थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- हेनरिक क्लासेन क्रिकेट इतिहास के पन्नों में हुए अमर, जो कोई नहीं कर पाया, वो उन्होंने कर दिखाया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav के गौशाला वाले बयान पर Sudhanshu Trivedi का तीखा हमला... क्या कहा सुनिए...
Topics mentioned in this article