डेनमार्क के सांसद एंडर्स विस्तिसन ने यूरोपीय संसद में ग्रीनलैंड को लेकर ट्रम्प के दावों का कड़ा विरोध किया विस्तिसन ने ग्रीनलैंड के डेनिश राज्य से आठ सौ वर्षों के संबंधों पर जोर देते हुए इसे बेचने से इंकार किया सांसद ने ट्रम्प को अंग्रेजी में अपमानजनक शब्द कहे, जिसके कारण सभापति ने उन्हें रोककर नियम याद दिलाया