संजू सैमसन ने लिया यह बड़ा फैसला, आईपीएल के अगले सीजन में इस रोल में दिखेंगे राजस्थान कप्तान

सैमसन ने यह भी साफ कर दिया है कि टीम का हित पहले है. और कोई भी व्यक्ति विशेष बाद में आता है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sanju Samon: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन
नई दिल्ली:

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) आईपीएल (IPL 2025) के सेशन के लिए बड़ा फैसला ले सकते हैं. दरअसल राजस्थान का प्रबंधन अभी से ही अगले साल की प्लानिंग कर रहा है. और इसके तहत संजू अगले सीजन में सिर्फ बतौर बल्लेबाज मैदान पर  दिखाई पड़ सकते हैं. संजू ने इसको लेकर खुलासा करते हुए कहा कि हाल ही में टीम इंडिया के ध्रुव जुरेल को दूसरे विकेटकीपर के रूप में आगे बढ़ाए जाने के बाद से उनकी और जुरेल की  पिछले काफी दिनों से इस मुद्दे पर काफी बातचीत हुई. और जुरेल अगले सीजन में कीपिंग करने को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्सुक हैं. वैसे संभावना यह भी है कि विकेट के पीछे जुरेल और सैमसन दोनों ही जिम्मेदारी साझा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

T-20 वर्ल्ड कप में संजू सैमसन की जगह ये दो खिलाड़ी हो सकते हैं शामिल, पूर्व भारतीय दिग्गज ने चौंकाया

सैमसन ने यू-ट्यूब चैनल पर पूर्व दिग्गज एबीडि विलियर्स से बातचीत में कहा, "मैंने अभी तक इस बात को सार्वजनिक रूप से नहीं कहा है, लेकिन हम महसूस करते हैं कि अब जबकि ध्रुव जुरेल अपने करियर के इस मोड़ पर टेस्ट विकेटकीपर हैं, तो उन्हें आईपीएल में विकेटकीपिंग करने की जरुरत है." 

Advertisement

उन्होंने कहा, "मैंने पहले कभी बतौर फील्डर टीम का नेतृत्व नहीं किया है. यह खासा चुनौतीपूर्ण हो सकता है. मैंने इस बारे में ध्रुव को बताया है कि मैं समझता हूं कि तुम कहां  से आ रहे हो. और बतौर टीम कप्तान मैं समझता हूं कि तुम्हें भी कुछ मैचों में कीपिंग करनी चाहिए.हम देखेंगे कि कैसे भूमिका निभानी है, लेकिन टीम से पहले कुछ नहीं आना चाहिए. टीम पहले आनी चाहिए और व्यक्ति विशेष को महत्व देना चाहिए"

Advertisement

बता दें कि ध्रुव जुरेल ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था. लेकिन ऋषभ पंत के पूर्ण फिटनेस हासिल करने के बाद ध्रुव जुरेल को बाहर बैठने को मजबूर होना पड़ा है. पंत और  जुरेल दोनों ने ही पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेला था, लेकिन बाद में रोहित के इलेवन का हिस्सा बनने के बाद जुरेल को एडिलेड और ब्रिस्बेन में बाहर बैठना पड़ा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
President Murmu ने 5 राज्यों में नियुक्त किए नए Governor | Arif Mohammed Khan | Bihar | Raghubar Das