संजू सैमसन और उमरान मलिक को नहीं मिली XI में जगह, फैन्स का पारा पहुंचा सातवें आसमान पर

इससे पहले भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहले टी 20 बारिश के चलते नहीं हो पाया था और बाद में इसे रद्द कर दिया गया. वहीं दूसरे टी 20 में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है. भारत की कप्तानी हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
उमरान मलिक व संजू सैमसन को नहीं मिला मौका, फैंस भड़के
नई दिल्ली:

भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जा रहे दूसरे टी 20 मैच की प्लेइंग इलेवन पर सभी नजरें थी. इसी बीच टॉस के बाद जैसे ही भारत की इलेवन सामने आई. फैंस का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. दरअसल टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी और भारत के बॉलिंग अटैक पर भी पिछले कुछ समय से सवाल उठ रहे हैं.

ऐसे में फैंस को ये उम्मीद थी कि अब भारतीय टीम में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे खासकर बॉलिंग में युवाओं को मौका दिया जायेगा. लेकिन फैंस का कहना है कि विश्व कप की इस हार का भी भारतीय टीम मैनेजमेंट पर कोई असर नहीं है. दरअसल टीम ने उमरान मलिक (Umran Malik) और संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका ना मिलने की वजह से फैंस काफी निराश हैं और अपना गुस्सा व आक्रोश सोशल मीडिया के जरिए जाहिर कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

इससे पहले भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहले टी 20 बारिश के चलते नहीं हो पाया था और बाद में इसे रद्द कर दिया गया. वहीं दूसरे टी 20 में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है. भारत की कप्तानी हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Israel Gaza War: गाज़ा में इज़रायल के नए ऑपरेशन का मकसद क्या? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article