संजय मांजरेकर ने बताई अश्विन की कमजोरी, बोले- हर टीम में कोई ना कोई दिक्कत जरूर होती है

संजय मांजरेकर ने कहा कि जिन पिचों पर गेंद टर्न होता है वहां तो अश्विन बहुत ही खतरनाक साबित होते हैं लेकिन जहां गेंद टर्न नहीं होता वहां पर वे बहुत अधिक वेरिएशन करने लगते हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
फ्लैट पिचों पर वे वे बहुत अधिक वेरिएशन करने लगते हैं
नई दिल्ली:

इस बार राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम में दो बड़े स्पिनर हैं. युजवेंद्र चहल और आर अश्विन दोनों ही भारत के लिए खेलने वाले स्पिनर रहे हैं. चहल तो इस बार लगभग पूरे सीजन पर्पल कैप अपने पास रखे हुए सबसे ज्यादा विकेट से साथ वे इस क्वालिफायर-2 में खेलने के लिए उतरेंगे जबकि अश्विन की बात करें तो वे भी इस सीजन में काफी अच्छी इकॉनमी के साथ खेल रहे हैं और बल्ले से भी कमाल कर रहे हैं. 

यह पढ़ें- RR vs RCB, Qualifier 2: कप्तान सैमसन के लिए सबसे बड़े दुश्मन से बचना बहुत मुश्किल, यह है फैफ की रणनीति

इएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा कि जिन पिचों पर गेंद टर्न होता है वहां तो अश्विन बहुत ही खतरनाक साबित होते हैं लेकिन जहां गेंद टर्न नहीं होता वहां पर वे बहुत अधिक वेरिएशन करने लगते हैं और अंत में कुछ भी हासिल नहीं होता. फ्लैट पिचों पर अश्विन को गेंदबाजी करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. 

Advertisement

वानिंदु हसरंगा और चहल, दो लेग स्पिनर, मुझे लगता है कि पिच उनके प्रदर्शन को ज्यादा प्रभावित नहीं करती है. लेकिन अगर पिच पर टर्न होता है तो राजस्थान का अश्विन और चहल का दोतरफा स्पिन आक्रमण और भी खतरनाक हो जाता है, क्योंकि तब अश्विन खतरनाक गेंदबाज बन जाता है.  मांजरेकर ने भी डेथ बॉलिंग को संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम की कमजोरी बताया. उन्होंने कहा, 'हर टीम की एक कमजोरी होती है और राजस्थान की डेथ बॉलिंग ट्रेंट बोल्ट एक विश्व स्तरीय गेंदबाज है, लेकिन उन्हें नई गेंद से उसका इस्तेमाल करना होगा क्योंकि डेथ ओवरों में उसका रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें- वीरेंद्र सहवाग ने ऋषभ पंत को दिया टेस्ट करियर का टारगेट, बोले-अगर वो 100 टेस्ट खेल जाए तो..

Advertisement

उन्होंने प्रसिद्ध कृष्ण का समर्थन किया है और उन्होंने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन पिछला मैच उनके लिए खराब रहा. मांजरेकर ने कहा, ओबेद मैककॉय एक सरप्राइज पैकेज साबित हुआ है और वे उस पर भरोसा करेंगे. राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगे, जिसमें विजेता रविवार को फाइनल में गुजरात टाइटंस से भिड़ना होगा.

Advertisement


.

Featured Video Of The Day
Haryana की नई Manu Bhaker, Suruchi Phogat ने 18 साल की उम्र में ही Shooting में 7 Gold जीते