IND vs AUS: संजय मांजरेकर भड़के, वजह बने केएल राहुल, जाने क्या है पूरा मामला

Sanjay Majrekar Blasts At DRS For Poor Supply: संजय मांजरेकर ने केएल राहुल के विवादास्पद तरीके से आउट होने के बाद अपना विचार साझा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sanjay Majrekar

Sanjay Majrekar Blasts At DRS For Poor Supply: पर्थ टेस्ट की पहली पारी में अंपायरों की तरफ से केएल राहुल को विवादास्पद तरीके से आउट दिए जाने के बाद संजय मांजरेकर ने भी अपना विचार साझा किया है. डीआरएस के लिए मैच में इस्तेमाल की जा रही तकनीक की उन्होंने आलोचना की है. संजय के मुताबिक मैच के दौरान यह देखना बेहद ही अजीबोगरीब था कि डीआरएस के दौरान केवल दो फ्रेम ही दिखाए गए. जिससे कोई निर्णायक सबूत नहीं मिल सका.

पहले दिन का लंच घोषित होने के बाद भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा, '' जो फ्रेम मैच के लिए उपलब्ध कराए गए हैं, उससे निराश हूं. यह तकनीक की खराबी थी.'' यही नहीं मांजरेकर ने अपनी हताशा व्यक्त करते हुए आगे कहा, ''मेरे हिसाब से गेंद और बल्ले के बीच किनारा था और स्निकस्निको पर दो स्पाइक्स होने चाहिए थे, लेकिन दिखाया केवल एक गया. अंपायर ने भी इसकी जांच नहीं की.''

केएल राहुल के आउट पर मचा हुआ है घमासान 

पर्थ टेस्ट की पहली पारी में पारी का आगाज करने मैदान में उतरे केएल राहुल अच्छे लय में नजर आ रहे थे, लेकिन विपक्षी टीम की तरफ से 23वां ओवर डालने आए मिचेल स्टार्क की दूसरी गेंद पर वह चकमा खा बैठे. जिसके बाद विपक्षी खिलाड़ियों ने रिव्यू लेने का फैसला लिया. 

जहां पर अंपायरों की तरफ से केवल दो फ्रेम ही दिखाए गए. यहां शुरुआती पलों में लगा कि राहुल का बल्ला पहले उनके पैड से टकराया है. उसके बाद गेंद उनके बल्ले के पास से होती हुए  विकेटकीपर के हाथों में चली गई. मगर अन्य दूसरे एंगल से उस गेंद की जांच नहीं की गई. जिसके बाद उन्हें आउट दे दिया गया.

यह भी पढ़ें- VIDEO: करीब 9 महीने बाद मिला था मौका, 23 गेंदों का किया सामना और '0' पर आउट हो गया युवा स्टार
 

Featured Video Of The Day
Mumbai Pigeon Latest News: कबूतर विवाद से आगे की जानकारी, धमकी किसने दी | BMC
Topics mentioned in this article