जसप्रीत बुमराह के जीवन में ऐसा कौन शख्स आया, जिससे बदल गया उनका पूरा क्रिकेट करियर? पत्नी ने बताया

Sanjana Ganesan Big Statement: जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन का कहना है कि उनके बेटे अंगद के जन्म के बाद जसप्रीत बुमराह और बेहतर क्रिकेटर बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
संजना गणेशन अपने पति और बच्चे के साथ

Sanjana Ganesan Big Statement: जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने उस शख्स का नाम बताया है. जिसके आने के बाद बुमराह के खेल में और सुधार आया है. यह कोई और नहीं बल्कि स्टार तेज गेंदबाज के नन्हे बेटे अंगद हैं. 34 वर्षीय खेल पत्रकार ने मोमेंट ऑफ साइलेंस पॉडकास्ट पर चर्चा के दौरान कहा, 'अंगद के जन्म के बाद जसप्रीत बुमराह और बेहतर क्रिकेटर बन गए हैं. जब आपके पास लौटने के लिए एक शांतिपूर्ण घर हो, जहां आप सिर्फ पिता और पति की भूमिका निभा सकते हैं, तो इससे आपको काफी मदद मिलती है.'

आपको बता दें पिछले कुछ सालों से क्रिकेट के मैदान में बुमराह के सितारे बुलंदियों पर चल रहे हैं. टीम इंडिया के लिए लगातार वह गेम चेंजर साबित हो रहे हैं. टीम को जब नाजुक परिस्थितियों में विकेट की जरूरत होती है. कप्तान सीधे उन्हीं की तरफ रुख करते हैं. 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अबतक कप्तान और मैनेजमेंट के भरोसे को बनाए रखा भी है. अहम मौकों पर उन्होंने कई बार विकेट चटकाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. 

इंग्लैंड दौरे पर हैं बुमराह 

मौजूदा समय में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं. यहां भी कप्तान के साथ-साथ फैंस को उनसे बेहतरीन खेल की उम्मीद है. बुमराह का कहर इंग्लिश जमीं पर देखने को मिला तो भारतीय टीम की जीत लगभग पक्की है. 

बुमराह का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

बात करें बुमराह के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए खबर लिखे जाने तक 45 टेस्ट, 89 वनडे और 69 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. 

इस बीच उनको टेस्ट की 86 पारियों में 19.4 की औसत से 205, वनडे की 88 पारियों में 23.55 की औसत से 149 और टी20 की 69 पारियों में 17.74 की औसत से 89 विकेट हासिल हुए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Sarfaraz Ahmed: कौन है पाकिस्तान का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज? सरफराज अहमद ने बताया

Featured Video Of The Day
Ayodhya Deepotsav 2025: 56 घाट, 26 लाख से ज्यादा दिये, अयोध्या में दीपोत्सव का बना World Record
Topics mentioned in this article