पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाम-उल-हक ने 'भाभी' सानिया मिर्जा के लिए किया खास Tweet, टेनिस स्टार ने दिया ये जवाब

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने WTA दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पहले दौर में अपनी अमेरिकी जोड़ीदार मैडिसन कीज के साथ सीधे सेटों में हारकर अपने चमकदार करियर का अंत किया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Imam ul Haq and Sania Mirza

Sania Mirza retirement: पाकिस्तान के क्रिकेटर इमाम-उल-हक (Imam-ul-Haq) ने बुधवार को एक ट्वीट के जरिए भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) को पेशेवर करियर से संन्यास लेने पर ट्रिब्यूट पेश किया. भारतीय टेनिस आइकन ने मंगलवार को अपने 20 साल के पेशेवर करियर का अंतिम मैच (Sania Mirza Last Match) खेला. सानिया और उनकी पार्टनर मैडिसन कीज दुबई ओपन के पहले दौर में रूसी जोड़ी ल्यूडमिला सैमसनोवा और वेरोनिका कुदेरमेटोवा से हार गईं. इमाम ने ट्विटर पर कहा कि मिर्जा का "टेनिस से संन्यास एक युग का अंत है".

इमाम ने लिखा, "सानिया मिर्जा का टेनिस से संन्यास एक युग, एक विरासत का अंत है. भाभी एक शानदार करियर के लिए बधाई, मुझे यकीन है कि आप एक रोल मॉडल होंगी और कई खेल प्रेमी युवा लड़कियों के लिए प्रेरणा बनेंगी. भविष्य के लिए आपको शुभकामनाएं."

सानिया मिर्जा ने WTA दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पहले दौर में अपनी अमेरिकी जोड़ीदार मैडिसन कीज के साथ सीधे सेटों में हारकर अपने चमकदार करियर का अंत किया. सानिया और कीज की जोड़ी रूस की वेरोनिका कुदेरमेटोवा और ल्यूडमिला सैमसोनोवा से ठीक एक घंटे तक चले मैच में 4-6, 0-6 से हार गईं.

Advertisement

छत्तीस वर्षीय सानिया 2003 में पेशेवर बनी थी. उन्होंने अपने करियर में छह ग्रैंडस्लैम खिताब (Sania Mirza Career) जीते जिनमें तीन महिला युगल और इतने ही मिश्रित युगल के खिताब शामिल है. महिला युगल में उन्होंने अपने तीनों ग्रैंडस्लैम खिताब मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर जीते.

Advertisement

अपने तीन मिश्रित युगल ग्रैंड स्लैम खिताब में से दो खिताब उन्होंने हमवतन महेश भूपति (2009 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन और 2012 में फ्रेंच ओपन) के साथ मिलकर जीते. उन्होंने ब्रूनो सोरेस के साथ मिलकर अमेरिकी ओपन का खिताब जीता था.

Advertisement

Virat Kohli पर ये ट्वीट कर आइसलैंड क्रिकेट ने लिया पंगा, फैंस ने स्टार बल्लेबाज के Records की लगा दी झड़ी

Women's T20 World Cup: जय शाह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सेमीफाइनल में करेंगे शिरकत- रिपोर्ट

IND vs AUS, T20 World Cup: रिचा घोष ने महामुकाबले से पहले भरी हुंकार, सेमीफाइनल के लिए बनाया ये प्लान

12 साल की आदिवासी बच्ची Renuka की कमाल की बल्लेबाजी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor में मारे गए 5 बड़े Terrorists के नाम आए सामने - सूत्र | India Attacks Pakistan
Topics mentioned in this article