Sam Konstas And Usman Khawaja Set A Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला शुरू हो गया है. मैच के शुरूआती ओवरों में ही ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाली पहली टीम बन गए हैं.
इससे पहले भी यह खास रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम ही दर्ज था. आज से करीब 17 साल पूर्व 2007 में कंगारू टीम ने भारतीय के खिलाफ ही मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 111 रन बनाए थे. हालांकि, आज के मुकाबले में लंच से पूर्व पहले सत्र के खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम 112 रन बनाने में कामयाब रही. जिसके साथ ही वह अपने पहले रिकॉर्ड में सुधार करने में कामयाब हुई है.
दोनों सलामी बल्लेबाज अर्धशतक लगाने में हुए कामयाब
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेलबर्न में पारी का आगाज करते हुए दोनों सलामी बल्लेबाज अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए हैं. हालांकि, मौजूदा समय में उस्मान ख्वाजा 105 गेंद में छह चौके की मदद से 51 रन बनाकर मैदान में जमे ही हैं.
वहीं कोंस्टास 65 गेंद में छह चौके और दो छक्के की मदद से 60 रन बनाकर पवेलियन लौट चौके हैं. कोंस्टास की उम्दा पारी पर लगाम भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने लगाया है.
डेब्यू करते हुए कोंस्टास के नाम जुड़ा खास रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आज टेस्ट डेब्यू करते हुए कोंस्टास ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह कंगारू टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले चौथे युवा क्रिकेटर बन गए हैं. कोंस्टास ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 19 वर्ष और 85 दिन के उम्र में टेस्ट डेब्यू किया है.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी
17 वर्ष और 239 दिन - इयान क्रेग - बनाम दक्षिण अफ्रीका - मेलबर्न - 1953
18 वर्ष और 193 दिन - पैट कमिंस - बनाम दक्षिण अफ्रीका - जोबर्ग - 2011
18 वर्ष और 232 दिन - टॉम गैरेट - बनाम इंग्लैंड - मेलबर्न - 1877
19 वर्ष और 85 दिन - सैम कोंस्टास - बनाम भारत - मेलबर्न - 2024
19 वर्ष और 96 दिन - क्लेम हिल - बनाम इंग्लैंड - लॉर्ड्स - 1896
यह भी पढ़ें- VIDEO: जड्डू पाजी की फिरकी का कोई जवाब नहीं, छक्के-चौके बरसाने वाले स्टार को दिन में दिखा दिए तारे