IND vs AUS: कैच पकड़ने के बाद केएल राहुल को चिढ़ाने क्यों लगे सैम कोनस्टास? VIDEO

Sam Konstas Caught A Surprising Catch: सैम कोनस्टास का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह सिडनी टेस्ट में केएल राहुल का शानदार कैच पकड़ने के बाद उन्हें चिढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sam Konstas

Sam Konstas Caught A Surprising Catch: सिडनी टेस्ट के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलियाई युवा क्रिकेटर सैम कोनस्टास ने लेग साइड में जिस तरह से केएल राहुल का खतरनाक कैच पकड़ा है. उसे देख हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया है. मैच के दौरान मिचेल स्टार्क के पांचवें ओवर की आखिरी गेंद को केएल राहुल ने शॉर्ट स्क्वायर लेग की दिशा में खेला. मगर गेंद यहां कोनस्टास को नहीं छका पाई. नतीजन भारतीय सलामी बल्लेबाज को निराश कदमों के साथ पवेलियन का रुख करना पड़ा. 

कोनस्टास ने जबर्दस्त तरीके से मनाया विकेट का जश्न 

केएल राहुल का शानदार कैच पकड़ने के बाद कोनस्टास को जबर्दस्त तरीके से विकेट का जश्न मनाते हुए देखा गया. दरअसल, कोनस्टास राहुल का शॉट देखने के बाद समझ गए थे कि वह उनके सिर के ऊपर से शॉट लगाना चाहते थे, मगर उसमें उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई. यही वजह है कि उन्होंने कैच पकड़ने के बाद गेंद को अपने सिर के ऊपर उठाते हुए अनोखे अंदाज में कैच का जश्न मनाया. 

सिडनी में कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए राहुल 

सिडनी टेस्ट में केएल राहुल को रोहित शर्मा की जगह पारी का आगाज करने के लिए उतारा गया था. मगर वह इस मौके पर कुछ खास खरे नहीं उतर पाए. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए उन्होंने कुल 14 गेंदों का सामना किया. इस बीच 28.57 की स्ट्राइक की रेट से महज चार बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने. उनका शानदार कैच कैच कोनस्टास ने पकड़ा. 

Advertisement

यशस्वी जायसवाल का भी नहीं चला बल्ला 

मेलबर्न टेस्ट में आतिशी बल्लेबाजी करने वाले युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला भी सिडनी टेस्ट में कुछ खास नहीं चला है. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए वह 26 गेंद में केवल 10 रन आउट हुए. जायसवाल का विकेट बोलैंड के खाते में गया है. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने उन्हें वेबस्टर के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: रोहित शर्मा ने खेल लिया अपने करियर का आखिरी टेस्ट? जानें क्या है कप्तान का आगे का प्लान
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar News: 24 April को PM Modi का Bihar दौरा, Vande Bharat Train समेत और कौन सी सौगात मिलेगी?
Topics mentioned in this article