Saim Ayub picks World T20 Playing XI : पाकिस्तान के घातक बल्लेबाज सैम अयूब ने टी-20 वर्ल्ड इलेवन (Saim Ayub picks World T20 Playing XI) का चुनाव किया है. सैम अयूब ने चौंकाते हुए अपनी वर्ल्ड टी-20 इलेवन टीम में केवल दो भारतीय को जगह दी है और साथ ही टी-20 टीम (World T20 Playing XI) में कोहली और रोहित (Kohli and Rohit) को जगह नहीं दी हैं. सैम अयूब ने चौंकाते हुए बाबर आजम को भी टी-20 की बेहतरीन टीम का हिस्सा नहीं माना है. पाकिस्तान के युवा स्टार सैम अयूब ने ओपनर के तौर पर फखर जमां और ट्रेविस हेड को शामिल किया है. वहीं, नंबर 3 पर सैम की पसंद वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन बने हैं. इसके अलावा सैम अयूब ने अपनी खास वर्ल्ड टी-20 टीम में पांचवें नंबर पर हेनरिक क्लासेन को जगह दी है. सैम अयूब ने क्लासेन को टी-20 का सबसे बेस्ट बल्लेबाज करार दिया है.
पाकिस्तान के युवा विस्फोटक बल्लेबाज ने नंबर 6 के लिए इंग्लैंड के ऑल राउंडर बेन स्टोक्स का चुनाव किया है. इसके अलावा उन्होंने स्पिनर के तौर पर टीम में राशिद खान और मिचेल सेंटनर को जगह दी है. सैम अयूब ने इसके बाद अपनी इस वर्ल्ड टी-20 टीम में हार्दिक पंड्या को भी शामिल किया है. वहीं, मिचेल स्टार्क और जसप्रीत बुमराह को भी वर्ल्ड टी-20 इलेवन में सैम अयूब ने शामिल किया है.
सैम अयूब ने टी-20 वर्ल्ड इलेवन में सबसे चौंकाने वाली बात ये कि है कि उन्होंने केवल एक ही पाकिस्तानी क्रिकेटर को जगह दी है वह फखर जमां हैं. सैम ने न तो शाहीन अफरीदी को शामिल किया है और न ही बाबर आजम को टीम में शामिल किया है. पाकिस्तान के युवा क्रिकेटर सैम अयूब की बात करें तो (Saim Ayub Profile - Cricket Player Pakistan | Stats, Records)इस युवा क्रिकेटर ने अबतक पाकिस्तान के लिए 8 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले हैं. अयूब ने 27 टी-20 इंटरनेशनल में 498 रन बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है.