GT vs DC: साई सुदर्शन का टी-20 में करिश्मा, ऐसा महारिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बने

Sai Sudharsan record in IPL: साई सुदर्शन ने अपनी बल्लेबाजी से दिखाया है कि उनके अंदर तीनों प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व करने की अद्भुत क्षमता है. स्ट्राइक रोटेशन, हिटिंग क्षमता, स्थिरता और अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ-साथ उनमें सबकुछ है जो एक बेहतरीन बल्लेबाज में होता है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sai Sudharsan record in T20:

Sai Sudharsan record: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मैच में साई सुदर्शन (Sai Sudharshan) ने अपने IPL करियर का दूसरा शतक जमाया.  Sai Sudharsan गुजरात टाइटंस की ओर से सबसे ज्यादा शतक (IPL hundreds for GT) लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. सुदर्शन ने जो दो शतक अपने आईपीएल करियर में बनाए हैं, दोनों उन्होंने गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए लगाए हैं. बता दें कि आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल हैं. गिल ने 4 शतक गुजरात के लिए आईपीएल में ठोक चुके हैं.

साई सुदर्शन हैं लंबी रेस के घोड़े

साई सुदर्शन ने अपनी बल्लेबाजी से दिखाया है कि उनके अंदर तीनों प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व करने की अद्भुत क्षमता है. स्ट्राइक रोटेशन, हिटिंग क्षमता, स्थिरता और अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ-साथ उनमें सबकुछ है जो एक बेहतरीन बल्लेबाज में होता है. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में साई ने 61 गेंद पर 108 रन की पारी खेली, अपनी नाबाद पारी में साई ने 12 चौके और 4 छक्के लगाने का कमाल किया. साई सुदर्शन ने गिल के साथ मिलकर 205 रनों की साझेदारी की और टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी. सुदर्शन के अलावा मैच में शुभमन गिल ने 93 रन की पारी खेली.

इस सीजन कमाल के हैं साई सुदर्शन

आईपीएल 2025 में साई सुदर्शन ने 12 मैच में 617 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके नाम एक  शतक और 5 अर्धशतक शामिल है. आईपीएल 2025 में सुदर्शन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में 55.36 की औसत के साथ रन बनाए हैं. अबतक आईपीएल करियर में सुदर्शन ने दो शतक और 12 अर्धशतक जमाते हुए 1,644  रन बनाए हैं. अपने आईपीएल करियर के शुरुआत से ही साई गुजरात की टीम का हिस्सा हैं. 

Advertisement

टी-20 में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

टी-20 क्रिकेट के इतिहास में साई सुदर्शन इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने करियर के पहले 2000 रन बिना 0 पर आउट हुए बनाए है. उन्होंने अबतक टी-20 करियर में 57 मैच खेल लिए हैं और इस दौरान 56 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 2129 रन बनाने में सफलता हासिल की है. और अबतक एक भी पारी में 0 पर आउट नहीं हुए हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: नूह में जासूसी के आरोप में एक और गिरफ्तारी, ISI के लिए करता था काम