साई किशोर ने TNPL में डाला 'अविश्वसनीय स्पेल', कातिलाना गेंदबाजी देख लोगों के उड़े होश

Best Bowling Figures in T20 in TNPL: तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2022) के छठे संस्करण के 25वें मैच में आईड्रीम तिरुप्पुर तामिझांस (IDream Tiruppur Tamizhans) के खिलाफ मैच में चेपॉक सुपर गिल्लीज (Chepauk Super Gillies) के गेंदबाज साई किशोर (Sai Kishore) ने एक ऐसी गेंदबाजी की जिसने हर किसी को चौंका कर रख दिया

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
साई किशोर ने TNPL डाला 'अविश्वसनीय स्पेल'

Best Bowling Figures in T20 in TNPL: तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2022) के छठे संस्करण के 25वें मैच में आईड्रीम तिरुप्पुर तामिझांस (IDream Tiruppur Tamizhans) के खिलाफ मैच में चेपॉक सुपर गिल्लीज (Chepauk Super Gillies) के गेंदबाज साई किशोर (Sai Kishore) ने एक ऐसी गेंदबाजी की जिसने हर किसी को चौंका कर रख दिया. दरसअल किशोर ने अपने 4 ओवर में 3 मेडल ओवर फेंकी और साथ ही 4 विकेट लेने में सफल रहे. साई किशोर को उनके अविश्वसनीय स्पेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इस मैच को चेपॉक की टीम 60 रनों से जीतने में सफल रही. साई किशोर की गेंदबाजी सेमीकरण- 4 ओवर, 3 मेडल, 2 रन और 4 विकेट

मैच की बात करें तो चेपॉक सुपर गिल्लीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए थे जिसके बाद IDream Tiruppur Tamizhans की टीम 19.3 ओवर में केवल 73 रन ही बना सकी. इस तरह से चेपॉक की टीम यह मैच 60 रनों से जीतने में सफल रही. 

Advertisement

चेपॉक की शानदार जीत में साई किशोर (Sai Kishore) ने कमाल का खेल दिखाया और 4 विकेट लेने में सफल रहे. उनकी गेंदबाजी के कारण ही टीम आसानी से मैच जीतने में सफल रही. सोशल मीडिया पर साई किशोर (Sai Kishore)  को लेकर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं. 

Advertisement

बता दें कि स्पिनर साई किशोर आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा रहे हैं. इस सीजन के आईपीएल में किशोर को केवल 5 मैच में खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 7.56 की इकोनॉमी के साथ 6 विकेट अपने नाम करने में सफलता पाई थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:

चोटिल रवींद्र जडेजा शुरुआती दोनों मैचों से हुए बाहर, इस शख्स को बनाया बीसीसीआई ने उपकप्तान;

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा का वनडे क्रिकेट को लेकर बड़ा कमेंट, ओपनर ने वनडे की तुलना की ऐसी मौत से 

Advertisement

मैं हो रही अपनी आलोचना को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं, मैच से पहले कप्तान Shikhar Dhawan ने कहा;

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Brahmos Missile: भारत के रक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, Lucknow में ब्रह्मोस यूनिट शुरू |NDTV India
Topics mentioned in this article