कुणाल पांड्या और पत्नी पंखुरी शर्मा को सचिन तेंदुलकर का खास संदेश, कई क्रिकेटरों ने दी बधाई

भारतीय ऑलराउंडर कुणाल पांड्या और उनकी पत्नी पंखुरी शर्मा को हाल ही में बेटा हुआ है, जिसका नाम उन्होंने कवीर क्रुणाल पांड्या रखा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कुणाल पांड्या और पंखुरी शर्मा को बधाई संदेश
नई दिल्ली:

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भारतीय ऑलराउंडर कुणाल पांड्या (Krunal Pandya) और उनकी पत्नी पंखुरी शर्मा (Pankhuri Sharma) को माता-पिता बनने पर बधाई दी है. कुणाल और पंखुड़ी को हाल ही में बेटा हुआ है, जिसका नाम उन्होंने कवीर क्रुणाल पांड्या रखा है. कुणाल ने रविवार को ट्विटर पर इस जानकारी देते हुए अपने बेटे की तस्वीरे शेयर की और उसका नाम भी बताया. तस्वीर में क्रिकेटर के साथ उनकी पत्नी पंखुरी अपनी गोद में अपने बच्चे (Krunal Pandya son) को लिए हुए है. कुणाल ने दिल वाली इमोजी के साथ पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “कवीर क्रुणाल पांड्या.”

इसके बाद खेल जगत और फैंस की ओर से कुणाल और उनके परिवार को बधाई के संदेश आने लगे. भारतीय क्रिकेटरों ने भी दोनों को माता-पिता बनने पर अपनी शुभकामनाएं दी.

सचिन तेंदुलकर ने कुणाल और पंखुड़ी के लिए ट्वीट किया, "आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई! पितृत्व की यात्रा के लिए शुभकामनाएं. भगवान का आशीर्वाद और कवीर को ढेर सारा प्यार."

पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा सांसद हरभजन सिंह ने भी क्रिकेटर और उनकी पत्नी को बधाई देते हुए लिखा, “शुभकामनाएं.. भगवान का आशीर्वाद.”

हार्दिक पांड्या ने भी अपने भईया और भाभी के लिए इंस्टाग्राम पर लिखा, “लव यू बेबीस”. हार्दिक के अलावा कई और क्रिकेटरों ने कुणाल को उनके इंस्टाग्राम स्टोरी पर बधाई दी.

कुणाल और पंखुड़ी ने दिसंबर 2017 में शादी रचाई थी. पंखुरी अक्सर इंडियन प्रीमियर लीग और टीम इंडिया के मैचों के दौरान कुणाल के लिए चियर करने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहती है.

कुणाल ने आखिरी बार भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2021 में खेला था. ऑलराउंडर ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू करने के बाद से पांच वनडे और 19 टी20 मैच खेले हैं.

कुणाल इस साल से आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Gaints) का हिस्सा बन चुके हैं. पिछले सालों में वो मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे.

अगले महीने वो काउंटी क्रिकेट में वारविकशायर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.

शानदार फॉर्म में चल रहे Shreyas Iyer हैं खुद से निराश, बताया अपनी परेशानी का कारण 

Shoaib Akhtar लेकर आ रहे हैं अपनी बायोपिक, मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, इस दिन आएगी Film - Video

जब निकोलस पूरन ने भारतीय साझेदारी को तोड़ने के लिए लगाई जान, ‘सुपरमैन फील्डिंग' देख फैंस चौंके-Video

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Punjab के Mohali में 4 मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका | Breaking News