सचिन ने शेयर की अपनी पुरानी खास तस्वीर, बोले ये मेरी 'मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस, फैंस का आया जबरदस्त रिएक्शन

आपको बता दें कि इस अवसर पर एमसीसी और रेस्ट ऑफ वर्ल्ड के बीच 50 ओवर के बीच मैच खेला गया था. सचिन ने एमसीसी की कप्तानी की और 44 रन बनाए और आरोन फिंच की नाबाद 181 रन की पारी ने उन्हें सात विकेट से जीत दिलाई थी. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सचिन तेंदुलकर ने एक पुरानी तस्वीर शेयर की है
नई दिल्ली:

मार्वल की नई फिल्म, "डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस" (Multiverse Of Madness) हाल ही में काफी चर्चा में है. सुपरहीरो फिल्म के लिए दीवानगी के बीच, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) ने सोशल मीडिया पर अपनी "मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस" की एक तस्वीर साझा की. तेंदुलकर ने एक पुरानी पुरानी तस्वीर साझा की जिसमें दुनिया भर के कुछ सबसे बड़े क्रिकेट स्टार दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में उनके भारतीय साथी राहुल द्रविड़, युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग के अलावा दिवंगत शेन वार्न, एडम गिलक्रिस्ट, ब्रायन लारा, मुथैया मुरलीधरन, केविन पीटरसन, शाहिद अफरीदी और डेनियल विटोरी जैसे अन्य लोग भी थे.

यह भी पढ़ें- तिलक वर्मा ने ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ को भी पीछे छोड़ा, 20 साल की उम्र में किया कमाल

आपको बता दें कि यह तस्वीर 2014 में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के 200 साल पूरे होने के जश्न की थी. लॉर्ड्स पर आधारित मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब ने सचिन के ट्वीट का जवाब दिया और लिखा: "एक अविस्मरणीय अवसर. तस्वीर ने कई फैंस की पुरानी यादों को ताजा कर दिया एक यूजर ने लिखा "यह एक तस्वीर का एक फ्रेम नहीं है .

इस तस्वीर में जुनून, आदर्श, क्रश, यादें, शैली, मस्ती, तकनीक, कौशल, रिकॉर्ड, मनोरंजन, जीत और प्रेरणाएं हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो 80-90 के दशक के बीच पैदा हुए थे. एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, "वाह, क्रिकेट के भगवान के साथ क्रिकेट के सभी दिग्गज." फिल्म निर्माता अतुल कसबेकर ने लिखा, " 'हॉल ऑफ फेम' वहीं है."

यह भी पढ़ें- PAK गेंदबाज Naseem Shah की गेंद ने दिखाया मैजिक, बल्लेबाज खेलते ही चौंक गया- Video

आपको बता दें कि इस अवसर पर एमसीसी और रेस्ट ऑफ वर्ल्ड के बीच 50 ओवर के बीच मैच खेला गया था. सचिन ने एमसीसी की कप्तानी की और 44 रन बनाए और आरोन फिंच की नाबाद 181 रन की पारी ने उन्हें सात विकेट से जीत दिलाई थी. 


 

Featured Video Of The Day
Aligarh में 'I love Mohammad' लिखने पर बवाल! मंदिरों पर लिखे नारे से भड़के लोग | News Headquarter