इस कैच को देखकर तो सचिन तेंदुलकर भी हैरान, बोले-इसे क्या कहोगे, देखें video

सचिन ने कहा हमने बहुत विकेटकीपर देखे, फील्डर देखे, ऑल राउंडर भी देखे, लेकिन इस वीडियो में आप इसे देखकर क्या कहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
सचिन ने कहा-किसी दोस्त ने उन्हें ये वीडियो भेजा है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वीडियो पर लोगों का जबरदस्त रिएक्शन
जानवरों से बहुत प्यार करते हैं तेंदुलकर
लोगों के कॉमेंट पढ़कर आपको भी आएगी खूब हंसी

पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का जानवरों के लिए प्यार जगजाहिर है. सचिन ने सोमवार को एक वायरल वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है जिसमें एक कुत्ता बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहा है. क्रिकेट खलते हुए कुत्ता दो तरह की जिम्मेदारी निभा रहा है. पहले विकेट के पीछे कीपिंग कर रहा है और शॉट लगने के बाद गेंद भी खुद ही उठा कर ला रहा है. वीडियो में कुत्ता बड़े ही शानदार तरीके से गेंद को अपने मुंह में पकड़ लेता है. सोशल मीडिया पर इस कुत्ते की स्किल देखकर हर कोई हैरान है. 

सचिन ने इस वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है, कैप्शन में सचिन ने लिखा है-एक दोस्त ने उन्हें ये वीडियो भेजी है. मैं कहूंगा कि इसके पास कैच पकड़ने की शानदार स्किल है. हमने बहुत विकेटकीपर देखे, फील्डर देखे ऑल राउंडर भी देखे, लेकिन इस वीडियो में आप इसे देखकर इसको क्या कहेंगे. 

Advertisement

धोनी की नजरें थीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल पर, पंजाब किंग्स ने किया खास ट्वीट

इस ट्वीट के बाद फैंस रिएक्शन आना तो लाजमी था और हुआ भी वैसा ही. सचिन के एक फैन ने लिखा कि परफैक्ट ऑलराउंडर

Advertisement

एक और ट्विटर यूजर ने लिखा कि ये 'लगान' फिल्म की याद दिला रहा है, विकेटकीपर मिड विकेट की तरफ गेंद पकड़ने के लिए भाग रहा है. 

Advertisement
Advertisement

जब से इस वीडियो को सचिन ने अपने हैंडल पर शेयर की, लगातार लोगों के रिएक्शन इस पर आ रहे हैं. 

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

Featured Video Of The Day
Foreign Secretary Vikram Misri पर Social Media पर फब्ती कसने के पीछे कौन लोग हैं?
Topics mentioned in this article