"मेरे हिसाब से ...", सचिन तेंदुलकर ने भारत की हार का बताया अहम कारण, रिेएक्शन ने मचाई खलबली

Sachin Tendulkar react on IND vs ENG: पहले टेस्ट मैच में भारत की टीम को इंग्लैंड ने 28 रन से हराकर सीरीज का शानदार आगाज किया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Sachin Tendulkar viral reaction, सचिन ने भी बताई खास वजह

Sachin Tendulkar react on IND vs ENG: पहले टेस्ट मैच में भारत को इंग्लैंड ने 28 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इंग्लैंड की टीम ने कमाल का परफॉर्मेंस किया. एक समय इंग्लैंड टेस्ट  मैच में पिछड़ रही थी लेकिन ओली पोप ने 196 रन बनाकर मैच का पासा ही पलट कर रख दिया. वहीं टॉम हार्टले ने 7 विकेट दूसरी पारी में लेकर भारतीय बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. भारत की हार को लेकर सचिन तेंदुलकर ने अब रिएक्ट किया है. सचिन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर भारत की हार का अहम कारण भी बताया है और साथ ही हार्टले और पोप की जमकर तारीफ की है. 

यह भी पढ़ें: 

IND vs ENG: टीम इंडिया को लगा एक और झटका, WTC प्वाइंट टेबल में उठाना पड़ा नुकसान, पहुंची बांग्लादेश से भी नीचे

IND vs ENG 1st Test: "मैंने देखा कि भारतीय स्पिनरों ने..." बेन स्टोक्स ने जीत के बाद दिया बड़ा बयान, बताया कैसे पलटी हारी हुई बाजी

Advertisement

Advertisement

सचिन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, "सबसे अच्छी कहानियां वे हैं, जिनमें अप्रत्याशित मोड़ आते हैं.  ओली पोप ने अपनी टीम के लिए एक स्क्रिप्ट लिखी. जब इंग्लैंड की टीम की मुश्किलें कम  नहीं थीं, तब ओली पोप ने शानदार शॉट सिलेक्शन, पॉजिटिव बने रहने और बेहतरीन फुटवर्क के साथ अपनी चमक बिखेरी. खासकर पोप हमारे स्पिनरों के खिलाफ बेहतरीन दिखे. यह निश्चित रूप से भारत की जमीं पर किसी इंग्लिश खिलाड़ी की ओर से किया गया असाधारण प्रदर्शन है. इंग्लैंड ने अच्छी तरह से संघर्ष करते हुए पहला टेस्ट जीता है. उसने इस सीरीज को काफी रोमांचक बना दिया है. "

Advertisement

सचिन ने आगे लिखा, " दूसरी पारी में 5 विकेट जल्दी गिरने के बाद भी इंग्लैंड 250 रन से अधिक रन जोड़ने में सफल रहा. उन साझेदारियों के कारण ही हमें मैच गंवाना पड़ा. इस टेस्ट में एक समय आगे रहने के बावजूद भारत को हार मिली.  मेरे हिसाब से अगले टेस्ट मैच से पहले उसे काफी कुछ सोचने की जरूरत होगी. मेरे हिसाब से टॉम हार्टले और ओली पोप शानदार थे." बता दें कि ओली पोप को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया था. 

Advertisement

अब दूसरा टेस्ट मैच 2 फऱवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाने वालै है. देखना होगा कि दूसरे टेस्ट में अब भारतीय टीम किस प्लेइंग इलेवन का साथ उतरेगी. पहले टेस्ट में जो गलतियां भारत ने की है उसे कैसे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया सुधार पाती है. 

Featured Video Of The Day
India के खिलाफ ISI की खतरनाक साज़िश, वेस्ट एशिया से नेपाल फिर भारत तक नेटवर्क, NDTV के पास दस्तावेज