सचिन या विराट? कंगारू कप्तान कमिंस ने साथी खिलाड़ी के सवाल पर चुना इस लीजेंड को

पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम अगले महीने भारत दौरे में चार टेस्ट की सीरीज खेलनी आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस
नई दिल्ली:

विराट कोहली (Virat Kohli) ने हालिया प्रदर्शन से पूर्व कप्तान ने यह दिखा दिया है कि वह अपने पुराने रूप में लौट चुके हैं. कोहली ने रंग में लौटने की शुरुआत पिछले साल एशिया कप  के साथ की थी. और फिर यह टी20 विश्व कप में भी जारी रही, तो इसके बाद बाग्लादेश के खिलाफ शतक और फिर श्रीलंका के खिलाफ दो शतकों ने यह साबित हो गया कि विराट के भीतर छिपा रनों का भूखा शेर फिर से जाग उठा है. इसके साथ ही कोहली के अब 74 अंतरराष्ट्रीय शतक बन चुके हैं. और वह अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में सचिन के बाद दूसरे नंबर पर आ गए हैं. 

SPECIAL STORIES:

केएल राहुल और आथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंधने को तैयार, जानें A to Z तमाम जानकारी

"इतनी द्विपक्षीय जीतों का मैं क्या करूं", अब कुछ और ही चाहते हैं करोड़ों भारतीय फैंस

वहीं, कोहली भारतीय जमीं पर सबसे ज्यादा वनडे में शतकों के मामले में सचिन से आगे निकल गए हैं. हालांकि, यह सचिन इकौलता रिकॉर्ड नहीं, जो कोहली ने तोड़ा है. अब हालात ऐसे हैं कि हर मैच के गुजरने के साथ ही कोहली सचिन के किसी किसी न किसी रिकॉर्ड के नजदीक पहुंच रहे हैं या उसे पीछे छोड़ रहे हैं.  

इस स्थिति के बाद कोहली की एक बार फिर से सचिन तेंदुलकर के साथ तुलना शुरू हो गयी है. अब दोनों की तुलना को  लेकर उस्मान ख्वाजा ने यू-ट्यूब पर प्राइम वीडियो इंडिया पर अपने कप्तान पैट कमिंस से यह सवाल पूछा-सचिन या विराट? इस पर तुरंत ही कमिंस ने मजाकिया मूड में हंसते हुए कहा, किस बारे में? कुकिंग में. फिर कमिंस ने कहा कि मैं सोचता हूं कि मैं सालों पहले सचिन के साथ केवल एक बार ही खेला हूं. ऐसे में मैं विराट कोहली को ही चुनूंगा. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम पैट कमिंस की कप्तानी में खेलने के लिए अगले महीने भारत खेलने आ रही है. कंगारू टीम भारत के साथ चार टेस्ट मैच खेलेगी. और इसी सीरीज के जरिए भारत का जून में खेले जाने वालेे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने के अलावा टेस्ट रैंकिंग का भी फैसला होगा. 

Advertisement

ये भी पढ़े- 

IND vs NZ: सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल के लिए रखा नया नाम, सुनकर लाइव TV पर शर्मा गए युवा बल्लेबाज

Advertisement

"मैंने हमेशा ही अभ्यास की जगह इस तरीके को वरीयता दी", प्लेयर ऑफ द मैच शमी ने अपनी भूमिका पर बोले

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar News: Nitish Kumar को गुलदस्ता देने की होड़ में कई नेता गड्ढे में गिरे