VIDEO: सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कर डाला तहस-नहस, छक्के-चौकों से गूंजा स्टेडियम

Sachin Tendulkar Hits Half Century Just 27 Balls: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 के नौवें मुकाबले में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर प्रचंड लय में नजर आए. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए 27 गेंदों में अर्धशतक जड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सचिन तेंदुलकर ने महज 27 गेंदों में ठोका हाफ सेंचुरी

Sachin Tendulkar Hits Half Century Just 27 Balls: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का नौवां मुकाबला पांच मार्च को इंडिया मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के बीच वडोदरा स्थित बीसीए स्टेडियम में खेला गया था. जहां इंडिया मास्टर्स की टीम जीत तो हासिल नहीं कर पाई, लेकिन मैच के दौरान खेल जगत में 'क्रिकेट के भगवान' के रूप में मशहूर सचिन तेंदुलकर प्रचंड लय में नजर आए. मैच के दौरान उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 33 गेंदों का सामना किया. इस बीच 193.94 की स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और चार बेहतरीन छक्के निकले. 

सचिन ने 27 गेंदों में पूरा किया हाफ सेंचुरी 

सचिन तेंदुलकर की आक्रमकता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि मैच के दौरान उन्होंने महज 27 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की. मगर दूसरी छोर से दूसरे बल्लेबाजों की तरफ से मदद नहीं मिल पाने की वजह से भारतीय टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा. मैच के दौरान वह इंडिया मास्टर्स की तरफ से चौथे बल्लेबाज के रूप में 100 रन के कुल योग पर आउट हुए. उन्हें विपक्षी टीम के गेंदबाज जेवियर डोहर्टी ने डेनियल क्रिश्चियन के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. 

इंडिया मास्टर्स को 95 रनों से मिली शिकस्त 

बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो वडोदरा में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम 20 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर तीसरे क्रम के विकेटकीपर बल्लेबाज बेन डंक रहे. जिन्होंने महज 53 गेंदों में 249.06 की स्ट्राइक रेट से 132 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को 12 चौके और 10 बेहतरीन छक्के देखने मिले. उनके अलावा कप्तान शेन वॉटसन ने पारी का आगाज करते हुए 52 गेंदों में नाबाद 110 रन बनाए. इस बीच उनके बल्ले से 12 चौके और सात छक्के निकले. 

Advertisement

विपक्षी टीम की तरफ से मिले 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया मास्टर्स की टीम 20 ओवरों में अपने सभी विकेट खोते हुए 174 रन तक ही पहुंच पाई. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए सचिन तेंदुलकर ने 64, जबकि यूसुफ पठान ने 25 रन बनाए. इसके बावजूद सचिन एंड कंपनी को 95 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- केन विलियमसन को पता है भारत का प्लान? फाइनल से पहले बयान देकर क्रिकेट जगत में मचाई खलबली

Advertisement
Featured Video Of The Day
Holi 2025: Sambhal के CO Anuj Chaudhary की नसीहत: जुमा साल में 52 बार आता है, होली 1 बार
Topics mentioned in this article