अपने समय के दिग्गज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अपने समय के दिग्गज ने बल्लेबाजों को फॉर्मूला बताया है कि कैसे हालात विशेष में गेंदबाज की लय को भंग किया जाए. और यह फॉरमूला फिलहाल भारतीय टीम के बल्लेबाजों के लिए खासा अहम हो सकता है क्योंकि पिछले मैच सहित आज खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में भी हालात बारिश के और नमीदार हो रहे हैं.
यह उस दौर का वीडियो है, जब भारतीय महान बल्लेबाज और कंगारू ग्रेट ग्लेन मैक्ग्रा के बीच मैदान पर गजब की टक्कर चला करती थी. और जब ये दोनों आमने-सामने होते थे, तो मानो पूरा क्रिकेट जगत इनके इर्द-गिर्द सिमट जाता था. दोनों के बीच जमकर "स्लेजिंग मैच" भी चला करता था. और सचिन ने दिए बयान के तहत बताया है कि कैसे उन्होंने मैक्ग्रा के खिलाफ एक मैच में स्लेजिंग गेम में बाजी मारी.
यह भी पढ़ें:
* Smriti Mandhana का रौद्र रूप, लगाए ऐसे-ऐसे खतरनाक शॉट, PAK गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी- Video
* शाहिद अफरीदी ने की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा T20 World Cup का फाइनल
सचिन के अनुसार, जब मौसम घटादार हो और पिच में नमी हो, तो ऐसे हालात में मैक्ग्रा बहुत ही खतरनाक होते थे. ऐसे में उसकी लय बिगाड़ने के लिए मैं क्रीज से बाहर निकला और उससे कहा- "आज मैं तुम्हें मैदान के बाहर हिट करूंगा." यह सुनते ही मैक्ग्रा नाराज हो गया और उसने अपनी लय खो दी. की गई स्लेजिंग काम कर गयी..तो बल्लेबाजों आप समझ लो कि स्लेजिंग कब करनी है और कैसे करनी है और किसके खिलाफ करनी है, इसके भी अपने मायने हैं. और सचिन ने युवा बल्लेबाजों को एक महामंत्र दे दिया है. देखते हैं कि कौन-कौन इसे किस रूप में देता है.