भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa National Cricket Team) के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला आज से जोहांसबर्ग (Johannesburg) स्थित इंपीरियल वांडरर्स स्टेडियम (Imperial Wanderers Stadium) में खेला जा रहा है. इस अहम मुकाबले में नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह 29 वर्षीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि कोहली को चोट लगी है और उनकी बैक में दिक्कत है. इसी वजह से उन्हें आराम दिया गया है.
वहीं कोहली के गैरमौजूदगी में 28 वर्षीय अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) की टीम में वापसी हुई है. जोहांसबर्ग टेस्ट में कोहली के प्लेइंग इलेवन से बाहर होने के बाद क्रिकेट प्रेमी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने विचार साझा कर रहे हैं, जो इस प्रकार है-
SA vs IND: दूसरा टेस्ट मुकाबला आज, यहां पढ़ें क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में किसका पलड़ा कहां भारी
बता दें भारत और अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है. इस श्रृंखला का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच सेंचुरियन (Centurion) स्थित सुपरस्पोर्ट्स पार्क क्रिकेट स्टेडियम (SuperSport Park Cricket Stadium) में खेला गया था. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 113 रनों से ऐतिहासिक जीत हासिल की थी.
'विराट विवाद': चेतन शर्मा के बयान के बाद और पकड़ सकता है तूल, जानिए क्या है पूरा सच
.