SA vs IND: सेंचुरियन में कहर बरपाने के बाद 'Lord Shardul' ने भरी हुंकार, कहा...

शार्दुल ठाकुर ने टीम के अपने साथी रविचंद्रन अश्विन से बात करते हुए 'बीसीसीआई.टीवी' से कहा...

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर
सेंचुरियन:

टेस्ट क्रिकेट में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की शुरुआत अच्छी रही है और भारत का यह तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में भी दोहराना चाहता है. बेहतर बल्लेबाजी कौशल के कारण भारतीय टीम प्रबंधन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां चल रहे पहले टेस्ट में ठाकुर को इशांत शर्मा और उमेश यादव पर तरजीह दी है. 

शार्दुल ने टीम के अपने साथी रविचंद्रन अश्विन से बात करते हुए ‘बीसीसीआई.टीवी' से कहा, ‘‘मैं अपने प्रदर्शन को लेकर उत्सुक हूं. मैं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में सफल रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि दक्षिण अफ्रीका में भी अच्छा प्रदर्शन कर पाऊंगा. दक्षिण अफ्रीका की परिस्थितियों में योगदान देकर मुझे खुशी होगी.'' भारत के लिए सभी प्रारूपों में 43 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 67 विकेट चटकाने के अलावा 366 रन बनाने वाले शार्दुल का मानना है कि आत्मविश्वास महत्वपूर्ण होता है.

सेंचुरियन में ऐतिहासिक प्रदर्शन करने के बाद इमोशनल हुए शमी, ये है वजह, देखें Video

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अपने खेल को लेकर योजना बनाना पसंद है. जब मैं मैदान पर उतरता हूं तो मेरे लिए आत्मविश्वास ही सब कुछ है. अगर आप सफेद गेंद का क्रिकेट खेल रहे हैं तो आप यॉर्कर के बारे में सोचते हैं. इसलिए यॉर्कर फेंकने के लिए में पूरे आत्मविश्वास के साथ जाता हूं जो एक खिलाड़ी के रूप में मेरे लिए महत्वपूर्ण है.'' मुंबई के इस क्रिकेटर ने कहा कि उनका लक्ष्य ऐसा खिलाड़ी बनना है जो हमेशा टीम की जीत में योगदान दे.

सेंचुरियन टेस्ट में जीत की पटकथा तैयार

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College Fire: मृत और घायल बच्चों के परिजनों ने गुस्से में किया चक्काजाम | Breaking News