IND vs SA: केएल राहुल का रिकॉर्डतोड़ कारनामा, शतक जमाकर दोहराया इतिहास, 14 साल के बाद हुआ ऐसा

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतक लगाकर केएल राहुल (KL Rahul) ने इतिहास दोहरा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
केएल राहुल ने दोहरा या इतिहास, 14 साल के बाद हुआ ऐसा

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतक लगाकर केएल राहुल (KL Rahul) ने इतिहास दोहरा दिया है. राहुल भारत के ऐसे केवल दूसरे ओपनर बने हैं जिन्होंने टेस्ट में साउथ अफ्रीका में शतक जमाया हो. राहुल से पहले ऐसा कारनामा सिर्फ वसीम जाफर ने बतौर ओपनर किया था. वसीम जाफर ने साल 2007 में बतौर ओपनर केपटाउन टेस्ट में 116 रनों की पारी खेली थी. अब लगभग 14 साल के बाद राहुल ने साउथ अफ्रीका में जाकर इतिहास दोहरा दिया है. बता दें कि भारतीय ओपनर ने 218 गेंद पर शतक जमाया. यह केएल राहुल के टेस्ट करियर का 7वां शतक है. 

IND vs SA: ललचाई गेंद पर विराट कोहली फिर हुए आउट, Memes की बरसात, बने ऐसे Jokes

इससे पहले केएल राहुल मयंक अग्रवाल (60) के साथ पहले विकेट के लिए राहुल ने 117 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की थी. ऐसा करते ही केएल राहुल और मयंक ने एक खास रिकॉर्ड बतौर ओपनर अपने नाम कर लिया. राहुल और मयंक साउथ अफ्रीका में बतौर ओपनर 100 या उससे ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाली तीसरी ओपनिंग जोड़ी बनी थी.

Advertisement

इन दोनों से पहले जाफर-दिनेश कार्तिक ने मिलकर साल 2007 में केप टाउन टेस्ट में 153 रनों की साझेदारी की थी. इसके बाद गंभीर-वीरेंद्र सहवाग  ने साल 2010 में सेंचुरियन टेस्ट में 137 की ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया था. 

Advertisement

SA vs IND: क्विंटन डिकॉक ने छोड़ा लड्डू कैच, गेंदबाज ने सिर पकड़ लिया, देखें Video

केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर में ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, श्रीलंका और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाने का कमाल कर दिखाया है. केएल ने अपने टेस्ट करियर में 3 शतक इंग्लैंड के खिलाफ ठोके हैं. 

Advertisement

हरभजन सिंह ने विवादों पर कहा - मैदान की बात वहीं खत्‍म हो जानी चाहिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UK flooding: नए साल पर कुदरत की टेढ़ी चाल, इंग्लैंड पर सैलाब का सितम