SA vs IND, 3rd ODI: क्विंटन डिकॉक ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, गिलक्रिस्ट और सहवाग भी बनें शिकार

न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में उम्दा पारी खेलते हुए क्विंटन डी कॉक ने गिलक्रिस्ट, सहवाग, सईद अनवर, फिंच समेत कई बड़े दिग्गजों को पछाड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अफ्रीकी विकेटकीपर खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक
केपटाउन:

भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला बीते रविवार को केपटाउन स्थित न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड (Newlands Cricket Ground) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम ने भारतीय टीम को चार रनों से मात देते हुए श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम किया. अफ्रीकी टीम के लिए तीसरे वनडे मुकाबले में 29 वर्षीय विकेटकीपर खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) अपने वनडे करियर का 17वां शतक जड़ने में कामयाब रहे. डी कॉक ने इस उम्दा पारी के दौरान कई कीर्तिमान भी बनाए, जो इस प्रकार है- 

डी कॉक ने भारत के खिलाफ जड़ा छठवां शतक: 

क्विंटन डी कॉक वनडे श्रृंखला में भारतीय टीम के खिलाफ कल अपना छठवां शतक लगाने में कामयाब रहे. इसके साथ ही वह भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले खिलाड़ी बन गए हैं. बता दें भारत और दक्षिण अफ्रीका वनडे मुकाबले में पूर्व दिग्गज अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने भी छह शतक लगाए हैं. 

WI vs ENG, 2nd T20I 2022: गेंद और बल्ले से चमके मोईन अली, वेस्टइंडीज में इंग्लैंड को मिली पहली जीत

Advertisement

सहवाग, फिंच और अनवर जैसे धुरंधरों को छोड़ा पीछे: 

भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ महज 23 पारियों में छह शतक जड़े थे. वहीं मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने भी इंग्लैंड के खिलाफ 23 पारियों में छह शतक लगाए हैं. इसके अलावा फिंच ने और पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज सईद अनवर ने श्रीलंका के खिलाफ 26 पारियों में क्रमशः छह-छह शतक जड़ें हैं. 

Advertisement

बता दें क्विंटन डी कॉक ने विश्व के इन धुरंधरों को एक देश के खिलाफ कम पारियों में छह शतक लगाने के मामले में पछाड़ दिया है. डी कॉक ने वनडे श्रृंखला में भारत के खिलाफ महज 16 मैच खेलते हुए यह उपलब्धी हासिल की है. 

Advertisement

डी कॉक ने एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड भी किया ध्वस्त: 

अफ्रीकी विकेटकीपर खिलाड़ी ने कल न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में अपने वनडे करियर का 17वां शतक पूरा करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को वनडे प्रारूप में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है. बता दें गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए वनडे प्रारूप में 287 मैच खेलते हुए 279 पारियों में 16 शतक लगाए हैं. वहीं डी कॉक के नाम अफ्रीकी टीम के लिए वनडे प्रारूप में अब 17 शतक हो गए हैं.

Advertisement

LLC: इंडियन महाराजा के खिलाफ ताहिर की यह विस्फोटक पारी देख मुंह से बस यही निकला, 'धो डाला', देखें Video

भारत के खिलाफ 1000 वनडे रन किए पूरे:

डी कॉक ने कल अपनी पारी का 111वां रन लेते हुए वनडे प्रारूप में भारत के खिलाफ 1000 रन पूरे कर लिए हैं. बता दें उन्होंने यह खास कारनामा अपने 16वीं पारी में हासिल की है. वनडे प्रारूप में सबसे कम पारियों में किसी देश के खिलाफ 1000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड पूर्व अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम दर्ज है. अमला ने वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 14 पारियों में 1000 रन पूरे कर लिए थे.

'शून्य' पर आउट होकर विराट कोहली ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
. ​

Featured Video Of The Day
Eid 2025: प्रेम और शांति के त्योहार ईद पर वो 4 मुद्दे कौन-से हैं जो ईदगाहों तक छाए रहे?
Topics mentioned in this article