South Africa vs India 2nd Test: सेंचुरियन में एतिहासिक जीत से कॉन्फिडेंस में रंगी टीम विराट जोहांसबर्ग में सोमवार से दूसरे टेस्ट मैच में सीरीज जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी. पहले टेस्ट में हार के बाद और क्विंटन डि डॉक के बाद दक्षिण अफ्रीका टीम का मनोबल गिरा हुआ है और भारतीय टीम निश्चित रूप से इसे दोनों हाथों से भुनाएगी ही भुनाएगी. इस मुकाबले को लेकर कई सवाल आपके मन में चल रहे होंगे और बारी-बारी से इसके बारे में जान लीजिए.
प्र: भारतीय समय के हिसाब से मैच कितने बजे शुरू होगा?
उ: मुकाबला दोपहर 1:30 से जोहांसबर्ग में वांडरर्स में शुरू होगा. मतलब यह कि टॉस 1:00 बजे होगा.
प्र: किस-किस मंच पर मैच देखा जा सकता है?
उ: मैच स्टार-स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर देखा जा सकेगा. इसके तहत स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलगू और स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड पर सीधा प्रसारण होगा
यह भी पढ़ें: ये 4 पहलू भारत के लिए दूसरे टेस्ट में पैदा करेंगे बड़ा अंतर
प्र: क्या होगी दोनों देशों की फाइनल XI
उ: दोनों टीमों पर नजर दौड़ा लें
दक्षिण अफ्रीका: 1. डीन एल्गर (कप्तान) 2. एडेन मार्कराम 3. कीगन पीटरसन 4. रैसी वॉन डेर डुसेन 5. टेंबा बावुमा 6. कायले वेरवाइने (विकेटकीपर) 7. विया मुलडर/मार्को जैनसेन 8. कैगिसो रबाडा 9. केशव महराजा 10. डुआने ओलिवयर 11. लुंगी एंगिडी
भारत: 1. विराट कोहली (कप्तान) 2. केएल राहुल 3. मयंक अग्रवाल 4. चेतेश्वर पुजारा 5. अजिंक्य रहाणे 6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 7. आर. अश्विन 8. शारदूल ठाकुर 9. मोहम्मद शमी 10. जसप्रीत बुमराह 11. मोहम्मद सिराज
VIDEO: 'विराट विवाद': चेतन शर्मा के बयान के बाद और पकड़ सकता है तूल, जानिए क्या है पूरा सच.